19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीरटांड़ में ट्रेनी एएनएम की हत्या

झाड़ियों से बरामद हुआ शव, चेहरे पर चोट के निशान पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र चिरकी व भारती चलकरी की सीमा के पास सोमवार की रात झाड़ियाें में युवती का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान भारती चलकरी के मिशन रोड निवासी लालो टुडू की पुत्री मिनी टुडू(22) के रूप […]

झाड़ियों से बरामद हुआ शव, चेहरे पर चोट के निशान
पीरटांड़ : पीरटांड़ थाना क्षेत्र चिरकी व भारती चलकरी की सीमा के पास सोमवार की रात झाड़ियाें में युवती का शव मिलने पर इलाके में सनसनी फैल गयी. शव की पहचान भारती चलकरी के मिशन रोड निवासी लालो टुडू की पुत्री मिनी टुडू(22) के रूप में की गयी.
मंगलवार को शव बरामद करने के बाद पुलिस जांच में जुट गयी है. शव के पास से एक लेडिज पर्स, बैग व एक जोड़ा चप्पल भी पुलिस ने बरामद किया है. मृतका का पैर बंधा हुआ था और चेहरे पर चोट के निशान थे. मोबाइल व एटीएम कार्ड भी गायब था. मृतका के पिता लालो टुडू ने बताया कि उसकी बेटी गांव के ही एक युवक से शादी करना चाहती थी,लेकिन समाज में समगोत्रीय विवाह वर्जित होने के कारण ग्रामीण स्तर पर पंचायती कर दोनों को अलग कर दिया गया था. इसके बाद मिनी कई माह से घर से बाहर गिरिडीह में रह कर बिरसा चौक से आगे स्थित एक कॉलेज में एएनएम की ट्रेनिंग ले रही थी. नौ मई की मिनी की चचेरी बहन की शादी है.
इस शादी में शामिल होने के लिए सात मई को वह घर आ रही थी, लेकिन घर नहीं पहुंची. इसी बीच सोमवार की रात उसका शव मिलने की सूचना मिली. इधर घटना की सूचना के बाद मुखिया प्रतिनिधि बाबूराम, महावीर मुर्मू, सहित सावंता सुसार बैसी के कई सदस्य पहुंचे और हत्यारे की गिरफ्तारी की मांग की.
प्रेम प्रसंग में हत्या की आशंका : थाना प्रभारी
पीरटांड़ थाना प्रभारी रूखसार अहमद ने बताया कि प्रथम दृष्टया हत्या का यह मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा लग रहा है. मृतका के पिता लालो टुडू ने जो आवेदन दिया है उसमें एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग की बात कही गयी है. लालो ने भारती चलकरी के गुरूघुटू टोला के रोबिन टुडू (पिता पुरना टुडू) पर हत्या का आरोप लगाया है. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें