Advertisement
शॉर्ट सर्किट से जूता दुकान में लगी आग
लाखों रुपये के ब्रांडेड जूते-चप्पल जलकर राख नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी चौक के समीप घटी घटना गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी चौक के समीप स्थित ग्रेंड शू नामक दुकान में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. दुकान में रखे लाखों रुपये के ब्रांडेड-जूता चप्पल समेत अन्य सामान जलकर राख […]
लाखों रुपये के ब्रांडेड जूते-चप्पल जलकर राख
नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी चौक के समीप घटी घटना
गिरिडीह. नगर थाना क्षेत्र के कालीबाड़ी चौक के समीप स्थित ग्रेंड शू नामक दुकान में सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. दुकान में रखे लाखों रुपये के ब्रांडेड-जूता चप्पल समेत अन्य सामान जलकर राख हो गये. भुक्तभोगी मो. जाफर ने बताया कि सोमवार की रात लगभग 10 बजे तक वे दुकान बंद कर घरचले गये. रात दो बजे मकान मालिक ने उन्हें फोन पर सूचना दी कि दुकान से धुंआ निकल रहा है. इसके बाद वे दुकान पहुंचे और दमकल को सूचना दी. दो घंटे की मशक्कत के बाद दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया.
आग बुझाने में हुई परेशानी : दुकान मालिक ने बताया आग दुकान के दूसरे तल्ले में लगी थी. ऐसे में आग बुझाने में दमकल कर्मियों को काफी परेशानी हुई. दूसरे तल्ले में जाने के लिए उन्हें दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ा और एक दीवार भी तोड़नी पड़ी . मो. जाफर ने बताया कि इस घटना में उन्हेंलाखों का नुकसान हुआ है, जिसका आकलन किया जा रहा है. इधर घटना की सूचना पर नगर पर्षद अध्यक्ष दिनेश प्रसाद यादव, झाविमो जिलाध्यक्ष महेश राम व नगर थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी ली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement