Advertisement
तालाब में डूबा बालक, मौत
देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदो दिघी गांव की घटना तालाब में नहा रहे थे पांच बच्चे देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदो दिघी गांव में स्थित राणा आहर में डूब जाने से अजय ठाकुर के नौ वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे घटी. अजीत गांव के ही उत्क्रमित […]
देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदो दिघी गांव की घटना
तालाब में नहा रहे थे पांच बच्चे
देवरी. देवरी थाना क्षेत्र के कोशोगोंदो दिघी गांव में स्थित राणा आहर में डूब जाने से अजय ठाकुर के नौ वर्षीय पुत्र अजीत कुमार की मौत हो गयी. घटना सोमवार दोपहर 12 बजे घटी. अजीत गांव के ही उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोशोगोंदो दिघी में तीसरी कक्षा में पढ़ता था.
कोशोगोंदोदिघी गांव स्थित राणा आहर में गांव के पांच बच्चे स्नान कर रहे थे. इसी क्रम में तालाब में बने गड्ढे में अजीत डूब गया और छोटी कुमारी भी डूबने लगी. बच्चों को डूबता देख वहां हल्ला मच गया. इस दौरान गांव के लोग मौके पर जुटे और छोटी कुमारी को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जबकि अजीत को निकाले जाने से पूर्व उसने दम तोड़ दिया. बताया कि अजीत अपनी दादी के साथ स्नान करने के लिए तालाब गया था. इसी दौरान अन्य बच्चों के साथ तालाब में स्नान कर रहा था. इधर छात्र की मौत से गांव में मातम है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. घटना की सूचना पुलिस को नहीं दी गई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement