21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कन्या पूजन कर मांगी समृद्धि और शांति

नौ दिनों से तिसरी के जमामो माता मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को हाे गयी. इस दौरान काफी संख्या में यहां श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया. तिसरी : पाठ और हवन के साथ ही तिसरी प्रखंड के जमामो देवी मंदिर प्रांगण में चलने वाले नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ […]

नौ दिनों से तिसरी के जमामो माता मंदिर में चल रहे शतचंडी महायज्ञ की पूर्णाहुति सोमवार को हाे गयी. इस दौरान काफी संख्या में यहां श्रद्धालुओं ने हवन में भाग लिया.
तिसरी : पाठ और हवन के साथ ही तिसरी प्रखंड के जमामो देवी मंदिर प्रांगण में चलने वाले नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ का समापन हो गया. इससे पूर्व माता रानी के दरबार में 351 कुंवारी कन्याओं की यज्ञाचार्य पंडित टिकैट उपाध्याय व उपाचार्य पंडित सुबोध उपाध्याय ने पूजा-अर्चना की.
इसके बाद प्रधान पुजारी रवि राय, रूपा देवी व महायज्ञ के आयोजक निरंजन राय और उनकी पत्नी दीपा राय ने कन्याओं, 751 पुजारियों और ब्राह्मणों को वस्त्रादि भेंट कर विदाई दी. वहीं सुदामा और कृष्ण की मित्रता का बखान सुन श्रद्धालु भाव विभोर हो उठे. इस दौरान श्री कृष्ण और सुदामा की झांकी भी निकाली गयी.
29 अप्रैल से 8 मई तक चलने वाले इस महायज्ञ के दौरान पूरा क्षेत्र भक्तिमय रहा. 15 अप्रैल को गांव-समाज में सुख शांति के लिए महायज्ञ को लेकर धूमधाम से आठ मई को ध्वजारोहण किया गया.इस दौरान नौ दिनों तक 18 गांवों के घरों में सात्विक भोजन ही बना. इस यज्ञ में जहां कई नेताओं ने माता जमामो देवी के दरबार में माथा टेका, वहीं बिहार से भारी संख्या में आये श्रद्धालु इस महायज्ञ के गवाह बने. आयोजन के आरंभ से श्रद्धालुओं का समागम जारी है.
जमामो की ख्याति को दूर-दूर तक फैलाना है सपना : निरंजन : आयोजक निरंजन राय ने कहा कि इस महायज्ञ में 18 गांवों के लोगों का हर तरह से भरपूर सहयोग रहा. उनका सपना है कि जमामो देवी मंदिर का विस्तार और पर्यटक स्थल बनाना. इससे जमामो देवी मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक फैलेगी ही. इस क्षेत्र में भी रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे. कार्यक्रम को सफल बनाने में अध्यक्ष रामचंद्र यादव, उपाध्यक्ष लक्ष्मी वर्मा, मुखिया रवि राय, सचिव संत कुमार राय, कोषाध्यक्ष अर्जुन मोदी, रामाकृष्ण राय, गणपत राउत, भूषण यादव, सुनील सिंह, उपेंद्र राय, मनोज पाण्डेय, महेश्वर प्रसाद राय, नारायण यादव, वकील यादव, हरिहर प्रसाद, शंकर राउत समेत कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा.
पूर्णाहुति के साथ प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन : डोरंडा (राजधनवार). राजधनवार प्रखंड क्षेत्र के चितमाटांड़ रतनपुर में आयोजित नौ दिवसीय लव कुश मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा यज्ञ का समापन सोमवार को पूर्णाहुति व हवन के साथ हुआ. इस दौरान भव्य भंडारा का भी आयोजन किया गया.
भंडारा का प्रसाद ग्रहण करने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कमेटी के अध्यक्ष महेश प्रसाद वर्मा व उपाध्यक्ष सुरेंद्र कुमार ने कहा कि लोगों के सहयोग व समर्पण के कारण ही यज्ञ संपन्न हो सका है. यज्ञ के सफल आयोजन के लिए कमेटी के सदस्य साधुवाद के पात्र है. मौके पर कमेटी के सचिव चिंतामणि आर्य, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार, शहीत सहयोगी, आदित्य कुमार, जयदेव प्रसाद, भगवान प्रसाद, शैलेश चंद्रम, नूनमन राणा, टुकलाल महतो, द्वारिका महतो, मौर्य गिरीश चंद्रम, शाक्य सुधीर कुमार सिंह, कैलाश प्रसाद आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें