Advertisement
गिरिडीह जेल में बंदियों ने दुष्कर्म के आरोपियों के काटे बाल
-मूक-बधिर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला -सात आरोपियों में से पांच को पकड़ की लानत-मलामत -कोर्ट में सुनने पड़े ताने गिरिडीह : बेंगाबाद की मूक बधिर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा असर दिखा रहा है. विभिन्न महिला संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी […]
-मूक-बधिर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म का मामला
-सात आरोपियों में से पांच को पकड़ की लानत-मलामत
-कोर्ट में सुनने पड़े ताने
गिरिडीह : बेंगाबाद की मूक बधिर विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों के खिलाफ लोगों का गुस्सा असर दिखा रहा है. विभिन्न महिला संगठनों ने घटना की निंदा करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. बुधवार को गिरिडीह मंडल कारा पहुंचने पर आरोपियों को बंदियों का आक्रोश झेलना पड़ा.
जब मुफस्सिल पुलिस सभी सात आरोपियों को कोर्ट में पेश करने पहुंची तो यहां लोगों के ताने सुनने को मिले. कोर्ट में पेशी के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में मंडल कारा पहुंचाया गया. यहां बंदियों ने सातों को घेर लिया और इनकी लानत-मलामत करने लगे. बाद में बंदियों ने सात में से पांच के सिर के बाल काट दिये. मंडल कारा में पूर्व से बंद बंदियों ने सामूहिक दुष्कर्म के सभी आरोपियों को शर्म करने तक की बात कह दी. हालांकि जेल अधिकारियों का कहना है कि पांचों ने स्वयं ही बाल कटवाये हैं, किसी ने जोर-जबरदस्ती नहीं की. जेल प्रशासन ने सातों कैदियों की निगरानी बढ़ा दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement