if(!is_mobile()){ echo '

header

'; }
22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शतचंडी महायज्ञ को ले जमामो मंदिर में ध्वजारोहण

तिसरी. नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार को तिसरी स्थित जमामो मंदिर में ध्वजारोहण किया गया. जमामो मंदिर में 29 अप्रैल से 8 मई तक पपीलो निवासी समाजसेवी निरंजन राय व उनकी धर्म पत्नी दीपा राय के सौजन्य से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. ध्वजारोहण को लेकर मंगलवार […]

तिसरी. नौ दिवसीय श्रीश्री 1008 शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर मंगलवार को तिसरी स्थित जमामो मंदिर में ध्वजारोहण किया गया. जमामो मंदिर में 29 अप्रैल से 8 मई तक पपीलो निवासी समाजसेवी निरंजन राय व उनकी धर्म पत्नी दीपा राय के सौजन्य से महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है. ध्वजारोहण को लेकर मंगलवार को धूमधाम से गाजे-बाजे के साथ शोभा यात्रा निकाली गयी. शोभा यात्रा में 18 गांवों के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया.

शोभा यात्रा में शामिल लोगों ने पपीलो और नावाडीह गांव का भ्रमण किया. इससे पहले नावाडीह स्थित हनुमान मंदिर में पूजा-अर्चना की गयी. उसके बाद पपीलो से दो किलोमीटर दूर तक पदयात्रा करते हुए सैकड़ों महिला-पुरुषों ने जमामो देवी मंदिर पहुंच कर यज्ञ स्थल की परिक्रमा के बाद विधिवत पूजा-अर्चना कर झंडे को स्थापित किया. इस दौरान महाभोग भी लगाया गया. क्षेत्र में पहली बार भव्य महायज्ञ के आयोजन होने से लोगों में उत्साह है. इस दौरान वृंदावन से स्वर सम्राट बड़े ठाकुरजी महाराज और उनकी टीम द्वारा रासलीला का मंचन किया जायेगा. साथ ही भगवत कथावाचिका सुश्री कृष्णप्रिया प्रवचन देंगी. महायज्ञ के दौरान भोजपुरी भजन गायिका देवी का कार्यक्रम होगा.

तैयारी में जुटे लोग

महायज्ञ की तैयारी में कमेटी के लोग जुट गये हैं. कमेटी में लक्ष्मी वर्मा को उपाध्यक्ष, संत राय को सचिव, नंदलाल यादव को उप सचिव, अर्जुन मोदी को कोषाध्यक्ष और भुवनेश्वर राय को उप कोषाध्यक्ष बनाया गया है. इसके अलावा मंटू शर्मा, ब्रह्मदेव राम, जनार्दन राय, सुनील सिंह, हरिहर यादव, शिवकुमार सिंह, हरिहर शर्मा, बालानंद राय, रामकिशुन राय, जयप्रकाश राय, शशिभूषण सिंह, बंशीधर यादव, देवी तुरी, रामदेव यादव, हुरो पंडित, दिनेश्वर वर्मा, खीरोधर यादव, पप्पू राय, शंकर राउत आदि भी यज्ञ की तैयारी में लगे हुए हैं.

तीन दिवसीय रामराज मेला शुरू

बगोदर. विष्णुगढ प्रखंड के चौथा ग्राम में मंगलवार से रामराज मेला शुरू हो गया. यहां भगवान राम, माता सीता, लक्ष्मण व हनुमान जी की पूजा-अर्चना के लिये श्रद्धालु उमड़ रहे हैं. गांव व आस-पास के इलाके में उल्लास का माहौल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें