21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपनी लड़ाई खुद लड़ो : दीपांकर

शहादत दिवस. समर्थकों और चाहनेवालों ने दी माले नेता महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि हर ओर लाल सलाम के नारे, लाल झंडाें से पटा इलाका, लोगों का हुजूम और अपने नेता को श्रद्धाजंलि देने की आतुरता. सोमवार को यह नजारा था बगोदर का. खंभरा स्थित माले नेता महेंद्र सिंह के पैतृक आवास और बगोदर बस पड़ाव […]

शहादत दिवस. समर्थकों और चाहनेवालों ने दी माले नेता महेंद्र सिंह को श्रद्धांजलि
हर ओर लाल सलाम के नारे, लाल झंडाें से पटा इलाका, लोगों का हुजूम और अपने नेता को श्रद्धाजंलि देने की आतुरता. सोमवार को यह नजारा था बगोदर का. खंभरा स्थित माले नेता महेंद्र सिंह के पैतृक आवास और बगोदर बस पड़ाव में 13वें शहादत पर आयोजित कार्यक्रम में उमड़ी भीड़ यह दर्शा रही थीमहेंद्र सिंह आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं . इस दौरान जनपंचायत में जनमुद्दों को लेकर संघर्ष का संकल्प दोहराया गया.
रामानंद सिंह
बगोदर :आंबेडकर जी ने कहा था कि शिक्षित बनो और अपनी लड़ाई खुद लड़ो. उसी तरह महेंद्र सिंह खेत-खलिहान की आवाज को सड़क से सदन तक उठाते थे़ आज वो हमारे बीच नहीं है, लेकिन उनके अरमानों को हम सबको मिलकर पूरा करना होगा़ उक्त बातें भाकपा माले के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कही. वह सोमवार को माले नेता महेंद्र सिंह के 13वें शहादत दिवस पर बगोदर में आयोजित जनपंचायत को संबोधित कर रहे थे. दिल्ली में मोदी व झारखंड में रघुवर सरकार है़
सरकार ने गोला, बड़कागांव व खूंटी में प्रशासनिक बल पर दर्जनों किसानों की हत्या करवा दी, इस हत्याकांड में संलिप्त दोषी पुलिस कर्मियों को धारा 302 के तहत जेल भेजना चाहिए,लेकिन प्रदेश की सरकार ऐसे लोगों को संरक्षण दे रही है़ नोटबंदी के कारण कई कल-कारखाने बंद हो रहे हैं. किसानों का काम बंद हो गया है़
बेरोजगारी के कारण दूसरे प्रदेश से मजदूर घर लौटने को विवश हैं. हम सबको इस सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ लड़ना होगा. रघुवर सरकार झारखंड को छत्तीसगढ़ बनाना चाहती है. कहा कि महेंद्र सिंह ने लूट की राजनीतिक गंठजोड़ के खिलाफ लड़ना सिखाया.
श्री भट्टाचार्य ने सरकार से सीएनटी व एसपीटी में संशोधन करते हुए स्थानीयता की परिभाषा पर बात रखी़ कहा कि प्रत्येक पंचायत के जनप्रतिनिधि अपने पंचायत के लोगों के बीच सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ चार फरवरी को हर जिला में जनता को गोलबंद करें.
कैशलेस अभियान छोटे व्यापारियों को उजाड़ने की साजिश
कहा कि कैशलेस ट्रांजेक्शन छोटे व्यापारियों को उजाड़ने की साजिश है़ काॅरपोरेट घराने बैंकों के करोड़ों रुपये कर्ज में लेकर गटक गये. बैंक दिवालिया होने के कगार पर है़ं, लेकिन काॅरपोरेट घारानों को केंद्र सरकार अब भी सहयोग कर रही है़ सरकार विदेशी बैंकों तथा अमीरों के खाते खंगालने के बजाय जन धन खाता में भ्रष्टाचारियों को ढूंढ़ रही है़
ये थे उपस्थित : सभा की अध्यक्षता माले जिला सचिव मनोज भक्त ने की. मौके पर निरसा विधायक अरूप चटर्जी, राजधनवार विधायक राजकुमार यादव, पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह, दयामनी बारला, फैसल अनुराग, परमेश्वर महतो, पूरन महतो, जिप सदस्य सरिता महतो, पूनम महतो, गजेंद्र महतो, बगोदर प्रमुख मुश्ताक अंसारी, ए खान, राजेश यादव, शेख तैयब, जयंती चौधरी, मनोज पांडेय, विजय सिंह, सीताराम सिंह, भोला मंडल, संदीप जायसवाल, सरबर खान व अन्य मौजूद थे.
पैतृक गांव खंभरा से शुरू हुआ कार्यक्रम
पूर्वाह्न 11 बजे उनके पैतृक गांव खंभरा स्थित प्रतिमा पर परिवार के सदस्यों और माले नेताओं के अलावा ग्रामीणों ने श्रद्धांजलि दी, इसके बाद 12.30 बजे बगोदर सरिया-रोड किसान भवन स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया.जिले व प्रदेश से आये हुए माले कार्यकर्ता व महेंद्र सिंह को चाहने वालों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी. यहां से नेता-कार्यकर्ता जुलूस की शक्ल में बगोदर बस पड़ाव पहुंचे, जहां जनपंचायत में सबने भागीदारी निभायी. शाम 4.30 बजे तक कार्यक्रम चला. इससे पूर्व जन पंचायत में उपस्थित हजारों महिला-पुरुष और युवाओं ने दो मिनट का मौन धारण कर महेंद्र सिंह के बताये मार्ग पर चलने का संकल्प लिया.
भ्रष्ट है भाजपा सरकार : विनोद सिंह
बगोदर के पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि महेंद्र सिंह की शहादत दिवस को ले भाजपा सरकार बगोदर में आयोजित जन पंचायत में उमड़ने वाली भीड़ से परेशान थी. कई हथकंडे अपनाये, वहीं प्रशासन का सहारा लिया कि कोई भी पारा शिक्षक कार्यक्रम में शामिल न हो,नहीं तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी.
यह सरकार भ्रष्ट है साथ ही क्रांतिकारियों व शहीदों की शहादत पर कार्यक्रम को भी रोक लगाने का काम करती है. लेकिन जनसैलाब के माध्यम से जनता बता चुकी है कि जितनी भी ताकत लगानी हैलगा लो पर अपने जननायक के कार्यक्रम में हम पहुंचकर रहेंगे़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें