Advertisement
व्यवसायी का अकाउंट कराया फ्रीज
गिरिडीह : कैशलेस को लेकर चल रहे अभियान में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बार एक व्यवसायी को महंगा पड़ा है. पेटीएम से दो लैपटॉप बेचने पर हरियाणा के साइबर सेल ने शहर के शांति भवन रोड में स्थित मेसर्स होम एंड स्टाइल्स के संचालक कंप्यूटर विक्रेता मुकुंद कुमार […]
गिरिडीह : कैशलेस को लेकर चल रहे अभियान में कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. इस बार एक व्यवसायी को महंगा पड़ा है. पेटीएम से दो लैपटॉप बेचने पर हरियाणा के साइबर सेल ने शहर के शांति भवन रोड में स्थित मेसर्स होम एंड स्टाइल्स के संचालक कंप्यूटर विक्रेता मुकुंद कुमार सिंह के बैंक खाते को ही फ्रीज कर दिया है. अब परेशान मुकुंद नगर थाना के चक्कर लगा रहे हैं.
सोमवार को थाना में आवेदन भी दिया है. यहां पर अनि फैज रब्बानी को व्यवसायी ने अपनी बात बतायी. मुकुंद का कहना है कि हरियाणा साइबर सेल फरीदाबाद द्वारा उनके यूनियन बैंक ऑफ इंडिया गिरिडीह शाखा के बैंक खाता में साइबर क्राइम का पैसा जाने की बात कहकर फ्रीज करा दिया है. उनकी गलती सिर्फ यह है कि उनके द्वारा 13 दिसंबर 2016 को पेटीएम से पेमेंट लेकर दो लोगों को दो लैपटॉप बेचा गया है. अचानक उन्हें अपने बैंक से पता चला कि उनका खाता फ्रीज कर दिया गया है क्योंकि उनके खाते में साइबर क्राइम से ठगा गया पैसा आया है. बताया कि उन्हें पेटीएम की जानकारी कम थी. इसलिए सीधे अपने बैंक खाता में पेमेंट लिया. वह अब इस मामले को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारियों से मिलेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement