18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पोबी में हॉल्ट के लिए होगी पहल : केदार

जमुआ : जमुआ विधायक सह सरकार केदार हाजरा ने कहा कि सिंचाई के प्रति राज्य सरकार गंभीर है. पोबी छपादहा उसरी नदी पर इसी वर्ष पुल का निर्माण किया जायेगा. वे पोबी में रेलवे हाॅल्ट निर्माण को ले रेलमंत्री से वार्ता करेंगे. वह सोमवार को पोबी में राज्य योजना अंतर्गत गुहिया आहार तालाब जीर्णोद्धार के […]

जमुआ : जमुआ विधायक सह सरकार केदार हाजरा ने कहा कि सिंचाई के प्रति राज्य सरकार गंभीर है. पोबी छपादहा उसरी नदी पर इसी वर्ष पुल का निर्माण किया जायेगा. वे पोबी में रेलवे हाॅल्ट निर्माण को ले रेलमंत्री से वार्ता करेंगे. वह सोमवार को पोबी में राज्य योजना अंतर्गत गुहिया आहार तालाब जीर्णोद्धार के उद‍्घाटन समारोह में बोल रहे थे.
कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किसान के हित में कई योजनाओं का संचालन कर सीधे किसान को लाभ देने का काम किया है. केंद्र सरकार किसान के लिए प्रधानमंत्री सिंचाई योजना चला रही है,उसका भी लाभ यहां के किसान को मिलेगा. कहा कि आज विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है यही कारण है कि वे सिर्फ सीएनटी-एसपीटी एक्ट को राजनीतिक मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह करने की काम रहा है. मौके पर जमुआ बीस सूत्री अध्यक्ष अंजन कुमार सिन्हा, सांसद प्रतिनिधि प्रदीप सिंह, मुखिया संघ के प्रखंड अध्यक्ष महेन्द्र कुमार, बैजनाथ यादव, सोना यादव, मनोज सिन्हा, बसंत पासवान, सच्चिदानन्द राय, वकील विश्वकर्मा, लक्ष्मण महतो, पंकज साव, लखन लाल साव, केदार यादव आदि ने अपने विचार रखे. समारोह का संचालन योगेश कुमार पाण्डेय ने की.
मुखिया ने जतायी नाराजगी मौन जुलूस : जमुआ. तालाब निर्माण के शिलापट्ट में मुखिया के नाम का जिक्र नहीं होने को ले मुखिया व उनके समर्थकों ने नाराजगी व्यक्त की है. मुखिया नकुल कुमार पासवान व उनके समर्थकों ने मामले को ले मौन जुलूस निकाला. मौन जुलूस में आजसू प्रखंड अध्यक्ष शंकर यादव, पंसस प्रतिनिधि सुरेश दास, खोशी दास, दिलीप पासवान, बिजय पाण्डेय, अनिल गोस्वामी समेत अन्य शामिल थे.
विधायक ने किया तालाब जीर्णोद्धार का उद‍्घाटन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें