Advertisement
चिल्लाते रहे परिजन बोलेरो ले भागे चोर
दुस्साहस. गावां के खेरड़ा मोड़ की घटना गावां के खेरडा में गुरुवार को चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक पिकअप वैन उड़ा लिया. घरवालों की नींद खुल गयी, वे चिल्लाते रहे, ग्रामीणों ने पीछा भी किया पर चोर वाहन ले भागे.इस घटना से इलाके के लोग सकते में हैं. गावां : गावां थाना […]
दुस्साहस. गावां के खेरड़ा मोड़ की घटना
गावां के खेरडा में गुरुवार को चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए एक पिकअप वैन उड़ा लिया. घरवालों की नींद खुल गयी, वे चिल्लाते रहे, ग्रामीणों ने पीछा भी किया पर चोर वाहन ले भागे.इस घटना से इलाके के लोग सकते में हैं.
गावां : गावां थाना क्षेत्र स्थित पिहरा पश्चिमी पंचायत के खेरडा मोड़ के पास घर के बाहर खड़े बोलेरो पिकअप वैन को गुरुवार अल सुबह चोर ले भागे. पिहरा खेरडा निवासी लवकेश कुमार का बोलेरो पिकअप वाहन (जेएच 02 एजे 8375) घर के बाहर खड़ा था. वाहन मालिक खरगडीहा में आयोजित लंगटा बाबा मेला गये थे. सुबह लगभग तीन बजे चोर वाहन को लेकर भागने लगे. चोर जब वाहन को बैक कर रहे थे,उसी वक्त वाहन मालिक की मां की नींद खुल गयी और उन्होंने शोर मचाया. बाद में लवकेश के भाई व कई ग्रामीणों ने बाइक से वाहन का पीछा भी किया, लेकिन चोर तेज रफ्तार से गाड़ी लेकर भाग निकले.
पुलिस को भी दिया चकमा : ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद वाहन लेकर कोडरमा के सतगावां की भागने की सूचना गावां पुलिस ने सतगावां थाना को दी,लेकिन चोर सतगावां के नगड़ी से वाहन को वापस गावां की ओर ही मोड़ कर गावां थाना से महज दो किमी दूर पटना चौक से लगभग चार बजे के आसपास गुजरे. परिजनों ने इस दौरान पटना चौक पर रहने वाली लवकेश की बहन को भी सूचना दे दी थी. उसने भी पटना चौक के पास वाहन को देखकर हल्ला किया, जिसके बाद वहां के कई लोगों ने बाइक से वाहन का पीछा किया. लोग वाहन का पीछा करते हुए धनबाद तक पहुंच गये, लेकिन उसे पकड़ ना सके. इधर समाचार लिखे जाने तक गावां थाना में वाहन चोरी की शिकायत नहीं की गयी थी. पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिली है. वाहन को खोजने का प्रयास किया जा रहा है.
पूर्व में कई वाहनों की हो चुकी है चोरी : लगभग एक माह पूर्व ही गावां थाना क्षेत्र के माल्डा बाजार से रात में एक बोलेरो पिकअप वैन की चोरी हुई थी. इसके अलावे लगभग दो वर्ष पूर्व गावां बाजार से एक ही दिन तीन बोलेरो वाहन की चोरी की ली गयी थी, लेकिन अब तक गावां पुलिस एक भी मामले का उद्भेदन करने में सफल नहीं हो सकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement