Advertisement
जमुआ प्रमुख और पति पर मारपीट का आरोप
धरोसिंगा निवासी ग्रामीण ने हीरोडीह थाना में की शिकायत प्रमुख व पति ने आरोपों को बताया गलत गिरिडीह. जमुआ प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी एवं प्रमुख पति रामदेव महतो पर गाली-गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगा है.इसे लेकर हीरोडीह थाना क्षेत्र के धीरोसिंगा के अर्जुन महतो ने जनवरी को ही हीरोडीह थाना में शिकायत […]
धरोसिंगा निवासी ग्रामीण ने हीरोडीह थाना में की शिकायत
प्रमुख व पति ने आरोपों को बताया गलत
गिरिडीह. जमुआ प्रखंड प्रमुख सुलोचना देवी एवं प्रमुख पति रामदेव महतो पर गाली-गलौज करने व मारपीट करने का आरोप लगा है.इसे लेकर हीरोडीह थाना क्षेत्र के धीरोसिंगा के अर्जुन महतो ने जनवरी को ही हीरोडीह थाना में शिकायत की गयी है. पीड़ित का आरोप है कि मामला प्रमुख व प्रमुख पति का होने के कारण पुलिस उन्हें बचा रही है और अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है. वहीं प्रमुख व प्रमुख के पति ने इन आरोपों को गलत बताया है. कहा है कि लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. किसी के साथ गाली-गलौज या मारपीट नहीं की है. छवि धूमिल करने के लिए इस तरह का आरोप लगाया जा रहा है. पूर्व में भी अर्जुन महतो ने कई तरह के झूठे आरोप उन लोगों पर लगाया है. इधर थाना प्रभारी रंजीत रौशन ने कहा कि दोनों पक्षों में मारपीट नहीं हुई है. जमीन संबंधी विवाद को लेकर दोनों के बीच गाली-गालौज हुई थी. दोनों पक्षों के बीच शांति बनाये रखने के लिए धारा 107 द.प्र.सं. के तहत कार्रवाई की गयी है.
मारपीट का आरोप
गिरिडीह. बिरनी थाना के बसगना निवासी रामधनी राय ने कुछ लोगों पर मारपीट का आरोप लगाया है र रामधनी ने थाना में आवेदन दिया है. कहा कि कुछ लोग उसके घर हमला कर नौ जनवरी को मारपीट की और अब उल्टा उसे ही फंसाने का प्रयास किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement