Advertisement
खंडोली मोड़ पर लुटेरों ने मचाया उत्पात
बेंगाबाद : गिरिडीह मुख्य पथ स्थित खंडोली मोड़ पर सोमवार की रात सड़क लुटेरों ने दो घंटे तक लूटपाट की. इस दौरान कई साइकिल व मोटरसाइकिल सवार से हजारों रुपये नकद व कई मोबाइल लूटे गये. इस संबंध में कर्णपुरा पंचायत के बिजलीबथान गांव निवासी परमेश्वर महतो ने बेंगाबाद थाना को आवेदन देकर मामला दर्ज […]
बेंगाबाद : गिरिडीह मुख्य पथ स्थित खंडोली मोड़ पर सोमवार की रात सड़क लुटेरों ने दो घंटे तक लूटपाट की. इस दौरान कई साइकिल व मोटरसाइकिल सवार से हजारों रुपये नकद व कई मोबाइल लूटे गये.
इस संबंध में कर्णपुरा पंचायत के बिजलीबथान गांव निवासी परमेश्वर महतो ने बेंगाबाद थाना को आवेदन देकर मामला दर्ज कराया है. बताया कि सात नकाबपोश लुटेरे लाठी डंडे से लैस थे. सोमवार की रात 8 बजे वह गिरिडीह से सब्जी बेचकर साइकिल से बिजलीबथान गांव लौट रहे थे. तभी खंडोली मोड़ पर अपराधियों ने उसे अपने कब्जे में ले लिया और सड़क किनारे स्थित गड्ढे में ले जाकर मारपीट कर 3 हजार नकद व एक मोबाइल छीन लिया. इसके बाद उसके हाथ-पैर बांध कर वहीं लिटा दिया और दूसरे राहगीर को लूटने चले गये. अपराधियों ने डोमापहाड़ी गांव निवासी बैककर्मी केदार वर्मा, कर्णपुरा निवासी नकुल मोदी के अलावा आधा दर्जन लोगों से लगभग 30 हजार नकद व 8 मोबाइल लूटे जाने की बात सामने आ रही है.
बड़े वाहनों को देख छिप जा रहे थे अपराधी: भुक्तभोगी परमेश्वर ने बताया कि जैसे ही मुख्य पथ पर चारपहिया वाहन आते थे सभी अपराधी सड़क किनारे छिप जाते थे. अपराधियों के निशाने पर सिर्फ साइकिल व मोटरसाइकिल सवार थे. इस दौरान पुलिस की गाड़ी भी गुजरी लेकिन अपराधी झाड़ियों में छुप गये. इस दौरान एक बाइक सवार की नजर अपराधियों पर पड़ी तो वह बाइक को घुमाकर भाग निकला जिसके बाद अपराधी भाग गये.
अपराधियों की तलाश जारी : थाना प्रभारी
थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि बिजलीबथान निवासी परमेश्वर महतो के आवेदन पर आगे की कार्रवाई की जा रही है. अपराधियों का पहचान की जा रहा है. रात में पुलिस गश्ती दल भी इलाके में थी लेकिन अपराधी नहीं दिखे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement