25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोडरमा में 70 प्रतिशत महिला वोटरों ने किया मतदान, जबकि पुरुष मात्र 54.15 प्रतिशत

कोडरमा संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक वोट महिलाओं ने दिया है. कुल 61.81 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 70 प्रतिशत मतदान महिलाओं ने किया है और 54.15 प्रतिशत वोट पुरुषों ने दिया.

कुल 22,05,318 वोटरों में से 13,63,010 वोटरों ने किया मतदान

राकेश सिन्हा

गिरिडीह. कोडरमा संसदीय क्षेत्र में सर्वाधिक वोट महिलाओं ने दिया है. कुल 61.81 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 70 प्रतिशत मतदान महिलाओं ने किया है और 54.15 प्रतिशत वोट पुरुषों ने दिया. कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में कुल 22,05,318 मतदाता हैं जिसमें 13,63,010 मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया है. इनमें 7,45,717 महिला, जबकि 6,17,290 पुरुष वोटर हैं. इस प्रकार 15.85 प्रतिशत महिलाओं ने पुरुष के अपेक्षा ज्यादा वोट दिया है. बता दें कि महिला वोटरों की कुल संख्या 10,65,246 है. जबकि पुरुष मतदाताओं की संख्या 11,40,049 है.

सबसे ज्यादा गांडेय में और सबसे कम जमुआ में मतदान का प्रतिशत

विधानसभावार आंकड़ों पर गौर करें तो सबसे ज्यादा गांडेय में महिलाओं ने वोट किया है. गांडेय विधानसभा में 74.73 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया. जबकि बगोदर विधानसभा में 74.49 प्रतिशत और भरकट्ठा में 69.89 प्रतिशत महिलाओं ने वोट किया है. इसके अलावे धनवार में 68.55, कोडरमा में 66.75 और जमुआ में 66.22 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने वोट किया है. प्राप्त आंकड़ा के अनुसार यदि विधानसभावार आंकलन करें तो गांडेय में पुरुष मतदाताओं ने भी सर्वाधिक 63.55 प्रतिशत मतदान किया है. यदि कुल मतदान की प्रतिशत पर गौर करें तो गांडेय में सर्वाधिक 68.92 प्रतिशत मतदान हुआ है, जबकि बगोदर में 63.57 प्रतिशत, कोडरमा में 60.91 प्रतिशत, भरकट्ठा में 60.41 प्रतिशत, धनवार में 59.33 प्रतिशत और जमुआ में सबसे कम 58.6 प्रतिशत मतदान हुआ है.

गत चुनाव की तुलना में 4.87 प्रतिशत वोट कम पड़े

मिली जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव 2019 में कोडरमा में 66.68 प्रतिशत वोट पड़े थे. जबकि इस बार के चुनाव में 61.81 प्रतिशत लोगों ने वोट दिया है. यानि इस बार के चुनाव में 4.87 प्रतिशत वोटिंग की कमी दर्ज की गयी है. वैसे 2019 में कुल वोटरों की संख्या 18,14,125 थी जिसमें से 12,09,661 मतदाताओं ने अपने-अपने मत का प्रयोग किया था. इस बार 22,05,318 वोटरों में से 13,63,010 वोटरों ने अपने-अपने मतदान का प्रयोग किया है. बताया जाता है कि बूथ की कमी, बूथों पर मिलने वाली सुविधाएं, बूथों पर लंबी कतार आदि की वजह से वोट प्रतिशत में बढ़ोतरी नहीं हो पायी है. वोटरों की संख्या जिस वृद्धि के साथ दर्ज की गयी है, उसके अनुपात में बूथों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं होने से मतदाताओं को लंबी कतार में खड़ा होना पड़ा.

बॉक्स-

कोडरमा : विधानसभावार मतदान की स्थिति

विधानसभा का नाम – पुरुष मतदाता – महिला मतदाता – अन्य – कुल मतदाता

कोडरमा – 1,14,594 – 1,33,142 – 01 – 2,47,737

बरकट्ठा – 1,03,711 – 1,30,593 – 00 – 2,34,304

धनवार – 96,172 – 1,20,484 – 01 – 2,16,657

बगोदर – 1,04,279 – 1,38,270 – 01 – 2,42,550

जमुआ – 94,208 – 1,09,606 – 00 – 2,03,814

गांडेय – 1,04,326 – 1,13,622 – 00 – 2,17,948

कुल – 6,17,290 – 7,45,717 – 03 – 13,63,010

बॉक्स-

बूथों की संख्या के साथ सुविधाएं बढ़ाने की जरूरत : विनोद सिंह

भाकपा माले के विधायक व कोडरमा लोकसभा क्षेत्र के इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह ने कहा कि बूथों पर भीड़ रहने की वजह से मतदाताओं को काफी परेशानी हुई है. वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए यह जरूरी है कि बूथों की संख्या बढ़ायी जाये और बूथों पर मिलने वाली सुविधाएं भी बढ़ायी जाये ताकि सहज और सरल रूप से मतदाता अपने-अपने मत का प्रयोग कर सके. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की अदूरदर्शिता के कारण आज भी कई बूथों पर वोटरों की संख्या 1200 से भी ज्यादा है. जबकि एक-एक बूथ पर 600-700 से ज्यादा वोटर नहीं होना चाहिए. वोट देने में लगने वाले समय का आंकलन करें तो सभी लोग एक बूथ पर इतनी संख्या में वोट नहीं कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि कड़ी धूप में भी मतदाताओं को लंबी कतार में रहकर घंटों वोट देने के लिए इंतजार करना पड़ रहा था. बताया कि लोकसभा क्षेत्र में सबसे ज्यादा महिलाओं में वोट के प्रति रूझान था. लेकिन कड़ी धूप को देखते हुए कई मतदाता बूथ पर पहुंचे ही नहीं. इसके अलावे कई बूथों पर मतदाताओं के लिए न ही शौचालय की व्यवस्था थी और न ही धूप से बचने के लिए कोई शेड था. ऐसे में कई वोटरों को धूप में खड़े रहने के कारण उनकी तबियत भी बिगड़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें