Advertisement
चोरी के एक लाख के साथ पकड़ाया
शिवम नर्सिग होम की दवा दुकान में शुक्रवार की रात हुई थी चोरी गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात शिवम नर्सिग होम के अंदर में स्थित पूजा ड्रग्स सेंटर में एक लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर लिया है. सूचना के दो घंटे के अंदर ही चोरी गयी रकम के साथ […]
शिवम नर्सिग होम की दवा दुकान में शुक्रवार की रात हुई थी चोरी
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने शुक्रवार की रात शिवम नर्सिग होम के अंदर में स्थित पूजा ड्रग्स सेंटर में एक लाख रुपये की चोरी का खुलासा कर लिया है. सूचना के दो घंटे के अंदर ही चोरी गयी रकम के साथ नर्सिग होम के पूर्व कर्मचारी को गिरफ्तार किया है. शनिवार की देर शाम को नगर थाना में आयोजित प्रेस में थाना प्रभारी विमल नंदन सिन्हा ने बताया कि दोपहर को शिवम नर्सिग होम के अंदर में संचालित पूजा ड्रग्स सेंटर के संचालक सत्यरंजन सिंह ने दुकान में चोरी होने की सूचना दी. आवेदन में कहा था कि शुक्रवार की रात को वह दुकान बंद कर चले गये. शनिवार की सुबह जब दुकान खोली तो देखा कि गल्ले में रखे एक लाख रुपये गायब हैं.
श्री सिन्हा ने बताया कि सूचना के बाद मामले की पड़ताल का निर्देश सअनि आरसी चौधरी को दिया गया. जब सीसीटीवी को खंगाला गया तो उसमें नर्सिग होम में पूर्व में सफाई कर्मचारी रहे सिरसिया निवासी राजेश दास को दुकान के आसपास घूमते देखा गया. इसके बाद राजेश के सिरसिया स्थित घर पर छापामारी की गयी. घर के अंदर साउंड बॉक्स में छिपाकर रखे गये एक लाख रुपये को बरामद कर लिये गये. राजेश को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.
रात दस बजे ही नर्सिग होम पहुंच चुका था राजेश : थाना प्रभारी श्री सिन्हा ने बताया कि पड़ताल में दुकानदार ने जब उन्हें बताया कि नर्सिग होम में कुछ माह पूर्व काम करने वाला सफाई कर्मी राजेश दास रात में नर्सिग होम पहुंचा था.
रात को जब दुकानदार अपनी दुकान बंद कर रहा था तो उस वक्त राजेश वहीं पर था. राजेश से जब दुकानदार ने पूछताछ की थी तो उसने बताया था कि वह मरीज को लेकर आया है. श्री सिन्हा ने बताया कि चूंकि राजेश दुकान के अंदर घुसने और बाहर निकलने के एक रास्ते को जानता था और उसी रास्ते का उपयोग कर उसने चोरी की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement