Advertisement
जागरूकता से ही दूर होगा अंधविश्वास
हजारीबाग रोड/गांडेय : डायन बिसाही समेत अन्य अंधविश्वास को जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू कर दिया है. जगह-जगह बैठकें की जा रही हैं. नाटक का मंचन किया जा रहा है. लोगों को अंधविश्वास से होने वाले नुकसान और खतरे से अवगत कराया […]
हजारीबाग रोड/गांडेय : डायन बिसाही समेत अन्य अंधविश्वास को जागरूकता से ही दूर किया जा सकता है. इसके लिए पुलिस प्रशासन ने ग्रामीणों को जागरूक करना शुरू कर दिया है.
जगह-जगह बैठकें की जा रही हैं. नाटक का मंचन किया जा रहा है. लोगों को अंधविश्वास से होने वाले नुकसान और खतरे से अवगत कराया जा रहा है. सरिया प्रखंड मुख्यालय में शुक्रवार को बीडीओ निर्भय कुमार की अध्यक्षता में बैठक हुई.
डायन बिसाही आदि को लेकर समाज में फैले अंधविश्वास को दूर करने के लिए लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया. बैठक में सरिया थाना प्रभारी केएन सिंह व 23 पंचायत के पंचायत प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
वक्ताओं ने अंधविश्वास को दूर करने के लिए जागरूकता अभियान चलाने की बात कही. मौके पर मुखिया पार्वती देवी, बद्री यादव, सअनि अनिल उरांव, गणोश पासवान समेत अन्य लोग उपस्थित थ़े
वहीं लेकर ताराटांड़ थाना क्षेत्र के अहिल्यापुर मोड़ पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. डीएसपी मुख्यालय टू शंभु कुमार सिंह के निर्देश पर आयोजित इस कार्यक्रम में जागो फाउंडेशन के कलाकारों ने डायन-बिसाही से समाज को होने वाले नुकसान की जानकारी दी गयी.
बताया गया कि डायन जैसी बातें सिर्फ अंधविश्वास हैं.इस संदर्भ में ताराटांड़ थाना प्रभारी एनके प्रसाद ने कहा कि डायन बिसाही जैसी कुप्रथा को पूरी तरह समाप्त करने के लिये वरीय अधिकारियों के निर्देश पर लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है. ग्रामीण क्षेत्र के लोगों के साथ भी बैठक की जा रही है. लोगों का भी सहयोग मिल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement