9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशासनिक टीम पर हमला में प्राथमिकी

राजधनवार : कोड़ाडीह में गुरुवार को दो क्लिनिकों को सील किये जाने तथा उस दौरान प्रशासनिक टीम पर हमले में धनवार थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्रशासन की ओर से धनवार सीओ अनिल कुमार ने तथा छापामारी के बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. अंचलाधिकारी ने […]

राजधनवार : कोड़ाडीह में गुरुवार को दो क्लिनिकों को सील किये जाने तथा उस दौरान प्रशासनिक टीम पर हमले में धनवार थाना में दो प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.

प्रशासन की ओर से धनवार सीओ अनिल कुमार ने तथा छापामारी के बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी मिश्र ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

अंचलाधिकारी ने केंदुआ के पंचायत समिति सदस्य सागीर अंसारी, क्लिनिक संचालक डॉ सलीम व उसके भाई इस्ताक, वारिश, रहमान, शरीफ, वसीम, अजरुन ठाकुर व अन्य अज्ञात 40-50 लोगों पर छापामारी के दौरान नाजायज मजमा बना एसडीएम खोरीमहुआ तथा राजकुमार मेहता, एसडीपीओ गिरिडीह के वाहन पर जानलेवा हमला और पथराव करने का आरोप लगाया है.

इस घटना में एसडीपीओ व एक पुलिस कर्मी के जख्मी होने की बात भी कही गयी है. धारा 341/ 323/ 325/ 332/ 333/ 337/ 307/ 353/ 114/ 427/ 504 भादवि के तहत कांड संख्या 220/15 दर्ज कर पुलिस अग्रतर कार्रवाई कर रही है.

इधर छापामारी के बाबत प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसपी मिश्र ने अवैध संचालित क्लिनिकों से जब्त चिकित्सीय उपकरण, कागजात व अन्य सामानों का जिक्र करते हुए धारा 419/ 420 भादवि सहित स्वास्थ्य चिकित्सा के कई अधिनियम के तहत सितारा हेल्थ सेंटर व डॉ एस अंसारी के विरुद्ध मामला (कांड संख्या 221/15) दर्ज कराया है.

सरिया के क्लिनिकों पर भी पड़ा छापा : हजारीबाग रोड.

सरिया में चल रहे निजी नर्सिग होम में गुरुवार शाम छापामारी की गयी़ छापामारी टीम का नेतृत्व बगोदर-सरिया एसडीओ गोरांग महतो, बीडीओ निर्भय कुमार व चिकित्सा पदाधिकारी डा मिथलेश कुमार कर रहे थ़े

सबसे पहले सरिया काला रोड स्थित आस्था सेवा सदन में छापामारी की गयी़ जांच में अनियमितता मिलने पर संचालक को हिदायत दी गयी. उसपर कार्रवाई के लिए विभाग को लिखा गया. इसके बाद टीम सुलोचनी सेवा सदन और हेमंती क्लिनिक पहुंची.

दोनों नर्सिग होम पंजीकृत पाये गये, लेकिन वहां पर कोई चिकित्सक नहीं मिल़े चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मिथलेश कुमार ने बताया कि इन नर्सिग होम को हिदायत दी गयी है कि , शीघ्र ही डिग्रीधारी चिकित्सक का पदस्थापन करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें