गिरिडीह : मधुबन में श्रवण सप्तमी महोत्सव को लेकर पीएचइडी टू के कार्यपालक अभियंता रमेश कुमार लोहरा व कनीय अभियंता बबलू कुमार हांसदा गुरुवार से ही लगातार कैंप किये हुए हैं.
श्री लोहरा ने बताया कि बराकर स्थित पंप के ऑपरेटर को 24 घंटे पेयजलापूर्ति करने का निर्देश दिया गया है.महोत्सव के अवसर पर अवसर पर जैन यात्रियों को पेयजलापूर्ति में कठिनाई न हो इसके लिये डीसी के आदेश पर अधिकारी वहां कैंप किये हुए हैं. बताया कि शुक्रवार को उन्होंने मधुबन जाकर स्थिति का जायजा लिया और पूरे मधुबन क्षेत्र में पेयजलापूर्ति सुदृढ़ करने का निर्देश दिया.
कार्यपालक अभियंता ने बताया कि 24 अगस्त तक मधुबन में कैंप रहेगा और कनीय अभियंता 24 घंटे कैंप में मौजूद रहेंगे.
