13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मृतका के पिता ने ससुराल वालों पर दर्ज कराया हत्या का मामला

मामला लेढ़ासिमर स्थित एक कुएं से मां-बेटे के शव बरामद का हीरोडीह : बीते सोमवार को हीरोडीह थाना क्षेत्र के लेढ़ासिमर स्थित एक कुएं से बरामद हुए पिंकी देवी (25) व सोनू कुमार (तीन) के शव मामले ने एक नया मोड़ आ गया है. मृतका के पिता जमुआ थाना अंतर्गत पलरा निवासी भागीरथ महतो ने […]

मामला लेढ़ासिमर स्थित एक कुएं से मां-बेटे के शव बरामद का

हीरोडीह : बीते सोमवार को हीरोडीह थाना क्षेत्र के लेढ़ासिमर स्थित एक कुएं से बरामद हुए पिंकी देवी (25) व सोनू कुमार (तीन) के शव मामले ने एक नया मोड़ आ गया है. मृतका के पिता जमुआ थाना अंतर्गत पलरा निवासी भागीरथ महतो ने बुधवार को हीरोडीह थाना में दहेज हत्या को लेकर एक आवेदन दिया है.

आवेदन में भागीरथ महतो ने कहा कि सात वर्ष पूर्व उन्होंने अपनी बेटी पिंकी की शादी मनोज कुमार वर्मा पिता लुटन महतो (लेढ़ासिमर) के साथ करायी थी. कुछ दिन तो ठीक-ठाक रहा, लेकिन उसके बाद से ससुराल वाले पिंकी के साथ बराबर मारपीट करने लगे. कई बार पंचायत भी हुई, लेकिन मामला नहीं सलटा.

ससुराल वाले मोटरसाइकिल व रुपये की मांग कर रहे थे. जब ससुराल वालों की इच्छा पूरी नहीं हुई तब दामाद मनोज वर्मा, ससुर लुटन महतो समेत सास, समधी के समधी, समधी के दामाद व स्थानीय सुनील वर्मा ने उसकी बेटी व पोते की हत्या कर दी और साक्ष्य छुपाने के लिए कुएं में डाल दिया.

भुक्तभोगी के आवेदन पर हीरोडीह थाना में कांड संख्या 56/15 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

इस संबंध में हीरोडीह थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि भुक्तभोगी के आवेदन पर छह लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है. थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की अनुसंधान कर रही है. घटना में जो लोग दोषी होंगे, उनके विरुद्ध पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें