11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

26 का अनुबंध खत्म करने की अनुशंसा

शौचालय निर्माण में लापरवाही पर पारा शिक्षकों को भेजा गया अंतिम नोटिस गिरिडीह : शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएसइ महमूद आलम ने जिले के तिसरी, जमुआ, बगोदर, सरिया, डुमरी व गावां प्रखंड के 26 पारा शिक्षक सह सचिव का अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा ग्राम शिक्षा समिति से की है. सभी […]

शौचालय निर्माण में लापरवाही पर पारा शिक्षकों को भेजा गया अंतिम नोटिस
गिरिडीह : शौचालय निर्माण में लापरवाही बरतने के आरोप में डीएसइ महमूद आलम ने जिले के तिसरी, जमुआ, बगोदर, सरिया, डुमरी व गावां प्रखंड के 26 पारा शिक्षक सह सचिव का अनुबंध समाप्त करने की अनुशंसा ग्राम शिक्षा समिति से की है. सभी पारा शिक्षकों को अंतिम नोटिस भी भेज दिया गया है.
डीएसइ ने ग्राम शिक्षा समिति को निर्देश दिया कि अनुबंध समाप्ति की प्रक्रिया पूरी कर इसका प्रतिवेदन बीआरसी में जमा करें. साथ ही डीएसइ ने सभी 26 ग्राम शिक्षा समिति के अध्यक्ष को पद से हटाते हुए उनके स्थान पर नये अध्यक्ष का चुनाव करने की भी अनुशंसा की है.
इन्हें मिला है नोटिस : डीएसइ ने बताया कि तिसरी प्रखंड के सतीडीह उमवि के पारा शिक्षक अनिल कुमार राय, बलियारी ककनी उप्रावि के मनोज कुमार यादव, सोतारीटोला उप्रावि के मुंद्रिका यादव, रानी गद्दर उप्रावि के अनिल कुमार यादव, खोरो उमवि के गोपी साहू, सहमदवा उमवि के पुराय हांसदा, जमुआ प्रखंड अंतर्गत बिशनपुर उप्रावि के दिलीप यादव, आरागारो उप्रावि के अनिल मुमरू व नैयाडीह उप्रावि के पारा शिक्षक सह सचिव को नोटिस दिया गया है.
साथ ही बगोदर स्थित कसियाडीह उप्रावि के सुरेश मंडल, सरिया स्थित बिचकटी उप्रावि के रामजी मांझी, डुमरी स्थित कसियाटांड़ प्रावि के सुदीप कुमार पांडेय, तुरीटोला उप्रावि के मनोज कुमार महतो, चेचरिया उप्रावि के लाल बहादुर महतो, मोहनपुर उप्रावि के धनेश्वर महतो, पहाड़पुर उप्रावि के रामेश्वर महतो, नईटांड़ उप्रावि के विकास कुमार वर्मा, कुरवाटांड़ उप्रावि के राजेंद्र कुमार समेत खलार व कुल्ही उप्रावि के पारा शिक्षक, गावां प्रखंड अंतर्गत डुमरडीहा उप्रावि के प्रेमचंद कुमार, बेलदरिया उप्रावि के विनोद यादव, भिखी उप्रावि के विजय कुमार, खंडोत उप्रावि के कांग्रेस यादव, निमाडीह उप्रावि के प्रदीप मिस्त्री व तिनतरवा उप्रावि के पारा शिक्षक सह सचिव को नोटिस दिया गया है.
गिरिडीह : सर्व शिक्षा अभियान के प्रशासी पदाधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये स्कूलों में शौचालय व रनिंग वाटर की समीक्षा की. इस दौरान उन्होंने आठ अगस्त तक क्रियाशील तथा पूर्ण शौचालय का प्रतिवेदन भेजने का भी निर्देश दिया. समाहरणालय स्थित जिला सूचना केंद्र में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये डीएसइ महमूद आलम, एडीपीओ कौशल किशोर, एपीओ गणोश यादव समेत कई बीइइओ प्रशासी पदाधिकारी से रू-ब-रू हुए.
श्री चौबे ने अधिकारियों से कहा कि 18 अगस्त से 17 सितंबर तक पूरे राज्य में ‘स्वच्छ विद्यालय, स्वस्थ बच्चे’ अभियान चलाया जायेगा. 18 अगस्त को राज्य स्तर पर, 20 अगस्त को जिला व 21 अगस्त को प्रखंड मुख्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. उन्होंने कहा कि जब साफ-सुथरा विद्यालय रहेगा तो बच्चे भी स्वस्थ रहेंगे. प्रशासी पदाधिकारी ने कहा कि बरसात के बाद शौचालय व विद्यालय का रंग-रोगन करायें. उन्होंने एमडीएम की समीक्षा करते हुए अनवरत एमडीएम चलाने पर जोर दिया.
शौचालय निर्माण की दी गयी जानकारी
बिरनी : स्वच्छ भारत मिशन के तहत जल सहिया व राज मिस्त्री को पलौजिया स्थित मोदी धर्मशाला में शुक्रवार को प्रशिक्षण दिया गया. कार्यक्रम में बिरनी पंचायत के मुखिया मुकेश मोदी व प्रखंड समन्वयक वीरेंद्र प्रसाद वर्मा, प्रशिक्षक विनायक सत्य आदि उपस्थित थ़े
इस दौरान प्रशिक्षणार्थियों को शौचालय निर्माण के उद्देश्य, बही संधारण व रख-रखाव के बारे में बताया गया. मौके पर संतोष कुशवाहा, रुख्साना बानो, मनोज कुमार समेत वार्ड सदस्य, जल सहिया व ग्रामीण उपस्थित थ़े
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel