21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हादसों में तीन की मौत

जमुआ और सरिया में घटी घटनाएं जमुआ में खड़े ट्रक से टकरायी बाइक ग्रामीणों ने जाम की जमुआ-गिरिडीह सड़क जमुआ/बगोदर : सड़क हादसों में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन युवकों की मौत हो गयी. घटनाएं जमुआ और सरिया क्षेत्र में घटीं. पहली घटना शुक्रवार की रात जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जोरासांख स्थित बजरंग बली […]

जमुआ और सरिया में घटी घटनाएं
जमुआ में खड़े ट्रक से टकरायी बाइक
ग्रामीणों ने जाम की जमुआ-गिरिडीह सड़क
जमुआ/बगोदर : सड़क हादसों में पिछले 24 घंटे के दौरान तीन युवकों की मौत हो गयी. घटनाएं जमुआ और सरिया क्षेत्र में घटीं. पहली घटना शुक्रवार की रात जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग पर जोरासांख स्थित बजरंग बली मंदिर के पास घटी. यहां एक खड़े हाइवा से टकरा कर बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गयी.तीन दिनों से मंदिर के पास एक हाइवा खड़ा था.
शुक्रवार की रात चरधार सिमरातंडा के प्रमोद कुमार यादव (पिता रामेश्वर महतो)व उमेश यादव (पिता बसो यादव) मोटरसाइकिल से घर लौट रहे थे. इसी दौरान जमुआ रोड की तरफ से आ रहे एक वाहन की लाइट से बाइक का संतुलन बिगड़ गया और हाइवा से जा टकरायी. घटनास्थल पर ही दोनों युवकों ने दम तोड़ दिया. खबर मिलते काफी संख्या में लोग और परिजन जुट गये.
जमुआ अंचल पुलिस इंस्पेक्टर विनय कुमार सिंह, थाना प्रभारी केदारनाथ प्रसाद, जमुआ बीडीओ तेज कुमार हस्सा घटना स्थल पहुंचे. पुलिस ने शव को कब्जे में लेना चाहा तो परिजनों ने विरोध किया और घटनास्थल पर रात भर डटे रहे. शनिवार की सुबह पांच बजे मुआवजे की मांग को ले झाविमो नेता विकास मंडल, भाजपा नेता राजेंद्र मंडल, माले नेता अशोक पासवान ने समर्थकों के साथ जमुआ-गिरिडीह मुख्य मार्ग जाम कर दिया.
प्रशासनिक अधिकारियों ने मृतकों के परिजनों को सरकारी लाभ देने का आश्वासन दिया और दाह-संस्कार के लिये नगद राशि दी. तब जाकर सुबह 10 बजे जाम हटा. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. वहीं शनिवार को सरिया थाना क्षेत्र के गडैया निवासी कोलेश्वर महतो (35 वर्ष) की भी हादसे में मौत हो गयी.
कोलेश्वर घुटवाली से बाइक से जीटी रोड होते हुए घर लौट रहा था. शाम चार बजे औरा स्थित महतो होटल के समीप एक मालवाहक ट्रक की चपेट में आ गया. घटनास्थल पर ही उसने दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें