17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शिक्षा के बगैर मानव जीवन बेकार : मरांडी

तिसरी : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिक्षा से ही स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है. शिक्षा के बिना मानव जीवन बेकार है. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को चंदौरी में सक्सेस कोचिंग सेंटर द्वारा दसवीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कही. श्री मरांडी ने […]

तिसरी : पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने कहा कि शिक्षा से ही स्वच्छ समाज का निर्माण हो सकता है. शिक्षा के बिना मानव जीवन बेकार है. उक्त बातें उन्होंने शुक्रवार को चंदौरी में सक्सेस कोचिंग सेंटर द्वारा दसवीं की परीक्षा में सफल हुए छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में कही.

श्री मरांडी ने कहा कि चंदौरी में के बच्चों ने अच्छे अंक लाकर यह साबित कर दिया है कि वे भी किसी से कम नहीं है. बाबूलाल मरांडी ने बच्चों के उज्‍जवल भविष्य की कामना की. उन्होंने प्रखंड टॉपर रही सपना कुमारी को बधाई देते हुए कहा कि पढ़ाई जारी रखे और क्षेत्र का मान बढ़ाये. समारोह में बाबूलाल मरांडी ने सपना कुमारी को पुरस्कृत किया. मौके पर जिप सदस्य गोपी रविदास, संजीत राम, सुरेश राम, मुखिया कर्मी देवी, सिकंदर राम ने रिशिका कुमारी, उत्सव कुमार, एकता कुमारी, मो. आफताब, निखिल कुमार, जागृति कुमारी, आंचल कुमारी, आदर्श कुमार आदि को सम्मानित किया.

डुमरी : डुमरी अंचल एक के शिक्षकों की मासिक गुरु गोष्ठी शनिवार को राजकीय बुनियादी विद्यालय डुमरी में हुई. अध्यक्षता प्रखंड संसाधन केंद्र समन्वयक सह प्रभारी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी दिनेश कुमार ने की.

शिक्षकों को बच्चों के स्कूल में ठहराव सुनिश्चित कराने, स्वच्छता, एमडीएम सहित कई अन्य विषयों पर कई जरूरी निर्देश दिये गये. दिनेश कुमार ने विद्यालय चलें-चलायें अभियान के दौरान विभाग के निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन नहीं करने वाले शिक्षकों को जम कर फटकार लगायी. साथ ही भविष्य में निर्देशों का अनुपालन नहीं होने पर कार्रवाई की बात कही. उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान कई स्कूलों ने अच्छा काम किया. इसी कारण डुमरी प्रखंड में 5200 बच्चों का नामांकन संभव हो पाया है.

उन्होंने शिक्षक व संसाधनों की कमी का बहाना बनाना छोड़ कर बच्चों के साथ बेहतर संबंध बनाने, बच्चों में नेतृत्व क्षमता समेत समग्र विकास के लिए प्रयास करने व मूल्यांकन की जानकारी शिक्षकों को दी. उन्होंने बताया कि एपीएल परिवार के बच्चों के पोशाक के लिए राशि स्कूलों को उपलब्ध करा दी गयी है. पोशाक का क्रय कर शीघ्र ही बच्चों के बीच वितरित किया जाये.

स्कूलों में छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नामांकन गलत : प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी गणोश मुखर्जी ने भी स्कूलों में बच्चों के ठहराव व बाल संसद को क्रियाशील करने के संबंध में कई दिशा-निर्देश दिये. कहा कि आरटीइ के तहत 6 से 14 आयु वर्ग के बच्चों का नामांकन विभिन्न कक्षाओं में लेना है. कुछ स्कूलों में छह वर्ष से कम उम्र के बच्चों का नामांकन लिया जा रहा है, जो गलत है.

सरकार के निर्देश के अनुसार तीन से पांच वर्ष के बच्चों का नामांकन आंगनबाड़ी केंद्रों में किया जाना है. यदि कोई अभिभावक छह वर्ष से कम आयु के बच्चों को लेकर नामांकन के लिए स्कूल आते है तो वैसे बच्चों का नामांकन अांगनबाड़ी केंद्रों में कराने को कहा जाये. बीपीओ राजेंद्र मंडल ने कहा कि सभी स्कूल स्वच्छता व एमडीएम पर विशेष ध्यान रखें. उन्होंनें 30 अप्रैल तक विद्यालय के कुल छात्र संख्या का कोटिवार व वर्गावार रिपोर्ट सीआरपी के माध्यम से शीघ्र बीआरसी में जमा करने का निर्देश दिया.

ये थे मौजूद : मौके पर रविशंर महतो, नीलेश कुमार, हेमलाल मंडल, देवकी मंडल आदि मौजूद थे. इधर, डुमरी अंचल तीन के शिक्षकों की मासिक गुरूगोष्ठि उमवि अतकी में बीईईओ कामेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर भी शिक्षकों को उपरोक्त निर्देश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें