जजर्र खंभों को नहीं बदले जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी
बेंगाबाद : छछंदो पावर सब स्टेशन से बेंगाबाद रातडीह होते हुए घुटिया गांव तक जाने वाली ग्यारह हजार एलटी तार के खंभे काफी जजर्र हो चुके हैं. इससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. स्थानीय ग्रामीणों ने इस संबंध में विभाग को कई बार सूचना भी दी है. बावजूद विभाग ने इसकी सुधि नहीं ली.
इसी मुद्दे को लेकर गुरुवार को मुखिया अजय कुमार गुप्ता की अध्यक्षता में ग्रामीणों ने बैठक की. इस दौरान विभाग के खिलाफ ग्रामीणों ने रोष जताया. ग्रामीण रामचरण मंडल ने कहा कि विभाग अविलंब जजर्र खंभों को बदले. ग्रामीणों ने कहा कि रातडीह स्थित बैंक ऑफ इंडिया शाखा परिसर के पास से गुजरा एलटी तार भी काफी जजर्र है.
यहां दर्जनों बार लोग इसके संपर्क में आने से बाल-बाल बचे हैं. पंसस रामप्रसाद यादव ने कहा कि यदि विभाग अविलंब इस दिशा में पहल नहीं करता है तो आंदोलन किया जायेगा. बैठक में मुरली मंडल, हरि राम, रजलू मंडल, कमल महतो, तीर्थ शर्मा, गणोश महतो, बजरंगी मंडल, राधे मंडल, भागीरथ मंडल, जानकी मंडल, सुरेश मंडल, कृष्णदेव मंडल, प्रभु मंडल, लक्ष्मी मंडल, विनोद मंडल आदि ग्रामीण मौजूद थे.