13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हटाये गये डीडीसी दिनेश प्रसाद

फिल्म ‘चिलखारी : एक दर्द’ में डांस से नाराज हैं नुनूलाल, करेंगे केस गिरिडीह : गिरिडीह. झाविमो की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य नुनूलाल मरांडी ने कहा कि चिलखारी में घटित नरसंहार की घटना के वास्तविक स्वरूप से हट कर ‘चिलखारी : एक दर्द’ फिल्म का निर्माण हो रहा है. फिल्म के ईल डांस का वीडियो […]

फिल्म ‘चिलखारी : एक दर्द’ में डांस से नाराज हैं नुनूलाल, करेंगे केस
गिरिडीह : गिरिडीह. झाविमो की केंद्रीय कार्यसमिति के सदस्य नुनूलाल मरांडी ने कहा कि चिलखारी में घटित नरसंहार की घटना के वास्तविक स्वरूप से हट कर ‘चिलखारी : एक दर्द’ फिल्म का निर्माण हो रहा है. फिल्म के ईल डांस का वीडियो वायरल होने के बाद पीड़ित परिवार काफी मर्माहत है. इस बाबत नुनूलाल ने मानहानि का मुकदमा करने की बात कही.
वह बुधवार को बरगंडा स्थित अपने आवास पर पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. इधर गिरिडीह डीडीसी दिनेश प्रसाद का तबादला कर दिया गया है.
पहले कोई संपर्क नहीं किया : श्री मरांडी ने कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान ईल डांस फिल्माया गया है. इसमें सत्ताधारी दल के नेता और अधिकारी डांस करते नजर आ रहे हैं.
निश्चित रूप से यह उन पीड़ित परिवारों के साथमजाक है, जिनके परिजन चिलखारी नरसंहार के शिकार हुए. श्री मरांडी ने कहा : इस घटना में 21 लोगों की निर्मम हत्या की गयी थी. उनका भतीजा अनूप मरांडी भी नक्सलियों का निशाना बना. उन्होंने कहा कि इस फिल्म के निर्माता व निर्देशक ने इस घटना पर आधारित फिल्म बनाने से पहले कोई संपर्क नहीं किया था. कहा कि इस फिल्म की शूटिंग के दौरान सत्ताधारी दल के नेता व डीडीसी ने जिस तरह से डांस किया, वह गंभीर मामला है. इस मामले पर सरकार और भाजपा को संज्ञान लेना चाहिए और उक्त लोगों पर कार्रवाई करनी चाहिए. मौके पर जिला महासचिव महेश राम, मीडिया प्रभारी राजेश जायसवाल आदि उपस्थित थे.
रांची/गिरिडीह : डीडीसी दिनेश प्रसाद को हटा दिया गया है. उन्हें कार्मिक विभाग में योगदान करने का निर्देश दिया गया है. श्री प्रसाद का तबादला प्रशासनिक दृष्टिकोण से किया गया है. गिरिडीह उपायुक्त डॉ मुकेश कुमार वर्मा को उप विकास आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है. जानकारी के मुताबिक, बुधवार की सुबह दफ्तर खुलते ही यह आदेश आया कि गिरिडीह डीडीसी को हटा देना है. इसके बाद ही आनन-फानन में एक घंटे के अंदर उन्हें हटाने की अधिसूचना जारी कर दी गयी.
श्री प्रसाद पर सरकारी सेवक के लिए निर्धारित आचरण के विरुद्ध आचरण करने का आरोप है. इसी के आधार पर उन्हें हटाया गया है.
प्रभार ग्रहण करने के समय निवर्तमान डीडीसी दिनेश प्रसाद व जिला गोपनीय प्रभारी डीके गौतम भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें