Advertisement
महज घोषणाएं कर रही है रघुवर सरकार : हेमंत
गिरिडीह : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार सिर्फ घोषणाएं ही कर रही है. धरातल पर कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है. उक्त बातें उन्होंने बुधवार की शाम को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री सोरेन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण […]
गिरिडीह : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री सह विधायक हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड की रघुवर सरकार सिर्फ घोषणाएं ही कर रही है. धरातल पर कोई कार्य नजर नहीं आ रहा है. उक्त बातें उन्होंने बुधवार की शाम को परिसदन भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही. श्री सोरेन ने कहा कि भूमि अधिग्रहण अध्यादेश किसान विरोधी है.
भाजपा की केंद्र सरकार जबरन इस विधेयक को पारित कराना चाह रही है. झामुमो समेत तमाम दल इस विधेयक के खिलाफ में हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा पूंजीपतियों की सरकार है. उद्योगपतियों व पूंजीपतियों को मदद पहुंचाने के लिए यह सरकार कार्य कर रही है. उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार का सौ दिन महज घोषणाओं में ही बीत गया. इस दौरान ट्रांसफर-पोस्टिंग में नया रिकार्ड बना है. झारखंड में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है.
लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. श्री सोरेन ने कहा कि भाजपा सरकार झारखंड में मौजूद खनिज संपदा का दोहन करना चाह रही है. इस सरकार में विजन की कमी है. सरकार जनता के हित के प्रति गंभीर नहीं है. कहा कि बालू घाटों की निविदा को रद्द करने से राजस्व की क्षति हो रही है.
लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने किसानों को अच्छे दिन का सपना दिखाया था, लेकिन अच्छे दिन की बात तो दूर, वर्तमान में किसान आत्महत्या करने को मजबूर हो रहे हैं. प्रेस वार्ता में इनके अलावा झामुमो नेता सुदिव्य कुमार सोनू, जिलाध्यक्ष पंकज ताह, जिला सचिव संजय सिंह, अंजय यादव, ओमप्रकाश सिंह, पवन कुमार, राकेश रंजन समेत कई झामुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement