25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोगों को विकास योजनाओं की जानकारी दें

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया, पूर्व मंत्री ने की कार्यकर्ताओं से अपील गिरिडीह : भाजपा नगर समिति की बैठक नगर कार्यालय में सोमवार को संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद ने पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर विस्तार से अपनी बातों को रखा. श्री प्रसाद ने […]

भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया, पूर्व मंत्री ने की कार्यकर्ताओं से अपील
गिरिडीह : भाजपा नगर समिति की बैठक नगर कार्यालय में सोमवार को संजीत कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई. इस मौके पर पूर्व मंत्री चंद्रमोहन प्रसाद ने पार्टी के स्थापना दिवस को लेकर विस्तार से अपनी बातों को रखा. श्री प्रसाद ने कहा कि पार्टी के तत्कालीन कार्यकर्ता और वर्तमान समय के कार्यकर्ताओं में काफी फर्क है.
उस समय दीवार लेखन होता था. पार्टी बैनर नहीं होता था. रात-रात भर जागकर कार्यकर्ता दीवार लेखन करते थे. बैठक में 11 अप्रैल को राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रांची आगमन पर भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को चलने का आह्वान किया गया. मौके पर बाबूल प्रसाद गुप्ता, शुकदेव प्रसाद साहू, विनय शर्मा, पारसनाथ सिंह, संजय सिंह, डा. विद्याभूषण, रामचंद्र साव, हब्लु गुप्ता, प्रदीप शर्मा, प्रेमा तिवारी, मीरा कुमारी, नीतू शोला, फरहद तारा, नरेश साव, सज्जन जायसवाल, आनंदी अग्रवाल, संतोष खत्री आदि थे.
गिरिडीह प्रखंड पूर्वी भाग की बैठक उदनाबाद पंचायत भवन में हुई. अध्यक्षता दीपक पंडित ने की. कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से पार्टी का स्थापना दिवस मनाया. पार्टी के जिलाध्यक्ष अशोक उपाध्याय व बैठक प्रभारी बाबुल प्रसाद गुप्ता मुख्य रूप से मौजूद थे. मौके पर बाबूल प्रसाद गुप्ता, मनोज सिंह, अनूप सिन्हा, संदीप शर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, सीता राम वर्मा, संदीप शर्मा, शिवशंकर उपाध्याय, निर्भय सिंह ने अपने विचार रखे. बैठक में लवन मंडल, ब्रrादेव तिवारी, मनोहर तिवारी, खिरोधर दास, राजू रजक, बबलू साव, प्रेमचंद दास, गणोश वर्मा, सुनील पांडेय, सुबोध यादव, सचिन राय, रोहित राय आदि थे.
वहीं भाजपा नेता मनोज कुमार साहू ने कहा कि राज्य के विकास के लिए रघुवर सरकार कृतसंकल्प है. मधुबन के विकास को लेकर बनाया गया एक्शन प्लान आने वाले दिनों में मील का पत्थर साबित होगा. कहा कि स्थानीय विधायक निर्भय कुमार शहाबादी के प्रयास से मधुबन में बुनियादी सुविधाओं को धरातल पर उतारने की योजना तैयार की गयी है. बढ़न वर्मा ने भी हर्ष जताया .
जमुआ. जमुआ विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक केदार हाजरा ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओं की जानकारी जनता को देना जरूरी हो गया है. वे सोमवार को जमुआ के इंदिरा गांधी उच्च विद्यालय मैदान में पार्टी द्वारा आयोजित स्थापना दिवस कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. मौके पर अनुसूचित मोरचा के जिलाध्यक्ष कामेश्वर पासवान, पूर्व कार्यसमिति सदस्य साहेब महतो, प्रो दिलीप कुमार सिंह, दशरथ प्रसाद वर्मा, अनंत साव, मुन्ना कुमार राय, होरिल राय, रामानंद पांडेय, उमेश राय, मनोज सिन्हा, राजेंद्र मंडल, अशोक सिंह, अजीत दूबे, रामदेव सिंह आदि थे.
तिसरी. भाजपा स्थापना दिवस को लेकर तिसरी स्थित गायत्री मंदिर में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक सोमवार को हुई. अध्यक्षता कौलेश्वर सिंह ने की. प्रखंड प्रभारी महादेव दुबे ने कहा कि कार्यकर्ता सदस्यता अभियान को गति दें. बैठक में सौदागर पंडित, बालमुकुंद राम, प्रदीप ताम्रकार, बैकुंठ अग्रवाल आदि थे.
सरिया. जैन धर्मशाला सरिया में सोमवार को भाजपा का स्थापना दिवस मनाया गया़ अध्यक्षता महेश मोदी ने की. मुख्य अतिथि विधायक नागेंद्र महतो ने कार्यकर्ताओं से जनता के सुख-दु:ख में साथ देने की बात कही़ अभिभावक संघ के अध्यक्ष पिंकू साव ने डीएवी विद्यालय सरिया में शुल्क बढ़ोतरी के मुद्दे को भी रखा़ मौके पर परमेश्वर मोदी, नेमचंद पंडित, नकुल पांडेय, मुरली धर मोदी, जय मंडल, बबलू मंडल, विनोद यादव, विश्वनाथ मंडल, बुधनी देवी, प्रदीप साव, संजय मंडल, काली मंडल आदि थ़े
देवरी/भेलवाघाटी : भाजपा स्थापना दिवस पर प्रखंड के भाजपाइयों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष सुरेश हाजरा ने की. मुख्य अतिथि जमुआ विधायक केदार हाजरा थे. मौके पर जिला उपाध्यक्ष महादेव दूबे, रतन तिवारी, विजय नंदन तिवारी, वीरेंद्र तिवारी, कृष्ण मुरारी तिवारी, पंकज राम, उमेश राय, अजय राय, बाबूमणि सिंह, लालगोविंद मिश्र, गजेंद्र राणा, सुधीर यादव, होरिल हाजरा, महेंद्र हाजरा, निरंजन तिवारी, अंबिका वर्णवाल, बसंत पांडेय, जितेंद्र राय आदि थे. इसके पूर्व डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं पं. दीनदयाल उपाध्याय के चित्र पर माल्यार्पण किया गया.
डुमरी. भाजपा डुमरी प्रखंड कमेटी की बैठक सोमवार डुमरी डाकबंगला परिसर स्थित प्रशिक्षण भवन में हुई. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष लालमोहन महतो ने की. सांसद प्रतिनिधि यदुनंदन पाठक मुख्य अतिथि थे. मौके पर पार्टी का स्थापना दिवस मनाया गया. मौके पर जिप सदस्य प्रशांत जायसवाल, सुखदेव प्रसाद सिन्हा, कृष्णकांत शर्मा, कामख्या गिरि, जयप्रकाश यादव, दिनेश महतो, अंजू सोनी, बजल हेंब्रम, रवींद्र किशोर, केदार महतो, डुमरचंद महतो आदि थे.
गांडेय. गांडेय स्थित पार्टी कार्यालय में सोमवार को भाजपा स्थापना दिवस समारोह मनाया गया. कोडरमा लोस के सांसद प्रतिनिधि अजरुन बैठा ने भाजपा सबसे बड़ी पार्टी बन कर उभरी है. प्रो. प्रवीण चौधरी ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश का विकास हो रहा है. प्रखंड प्रभारी प्रदीप शर्मा, प्रो. अरुण हाजरा, मुखिया भरत लाल शर्मा आदि ने विचार रखे. अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष भूषण वर्मा व संचालन उप मुखिया प्रवीण गुप्ता ने किया. कार्यक्रम में प्रो. अरुण हाजरा, बजरंगी साव, पुरुषोत्तम चौधरी, मुकुल राय, एंथोनी स्वामी, सीपी साव, मो. आलम, सुरेश वर्मा, मो. आशिक, राजेश आदि थे.
भाजपा ही कर सकती अनुसूचित जाति का विकास: कामेश्वर
जमुआ. अनुसूचित जाति समाज का समुचित विकास सिर्फ भाजपा से ही संभव है. उक्त बातें भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के अध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कही. वे जमुआ में सोमवार को मोर्चा कार्यालय का उद्घाटन कर रहे थे. मौके पर सदस्यता प्रभारी ददन रजक, राजकुमार तुरी, साहेब महतो, मुन्ना कुमार राय, महेंद्र कुमार आदि थे., विदेशी रविदास, उमेश राय, रंजीत पाठक आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार तुरी ने की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें