Advertisement
लालधन की शहादत बेकार नहीं जायेगी
बगोदर : बगोदर प्रखंड के घंघरी बेको में शहीद लालधन महतो का 13वां शहादत दिवस शनिवार को मनाया गया़ राजधनवार विधायक राजकुमार यादव मुख्य अतिथि थ़े विधायक श्री यादव ने कहा कि लालधन ने पुलिस जुर्म के विरुद्ध आंदोलन में पुलिस की गोली खाकर जनता के हक व हुकूमत के लिए अपनी जान गंवा दी़ […]
बगोदर : बगोदर प्रखंड के घंघरी बेको में शहीद लालधन महतो का 13वां शहादत दिवस शनिवार को मनाया गया़ राजधनवार विधायक राजकुमार यादव मुख्य अतिथि थ़े विधायक श्री यादव ने कहा कि लालधन ने पुलिस जुर्म के विरुद्ध आंदोलन में पुलिस की गोली खाकर जनता के हक व हुकूमत के लिए अपनी जान गंवा दी़ ऐसे में लालधन की शहादत बेकार नहीं जायेगी. मौजूदा संघर्ष में आंदोलन को शिद्दत से लेते हुए उनके बताये रास्ते पर चलने की जरूरत है.
प्रतिमा स्थल पर सभा : इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत घंघरी व बेको स्थित लालधन महतो के प्रतिमा स्थल के पास लालधन की विधवा यशोदा देवी ने पूजा-अर्चना के साथ माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की़ इसके बाद विधायक राजकुमार यादव, मुस्ताक अंसारी, गजेंद्र महतो के साथ ही काफी संख्या में उपस्थित महिला-पुरुषों ने माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी़ उक्त स्थल पर ही एक सभा का आयोजन किया गया़
इन्होंने भी किया संबोधित : सभा की अध्यक्षता भुनेश्वर महतो ने की़ संचालन गजेंद्र महतो ने किया़ सभा को मुस्ताक अंसारी, मनोज पांडेय, पूनम महतो, हीरामण महतो, गजेंद्र महतो, हरिलाल महतो, दुलारचंद महतो, आलम अंसारी, प्रमोद यादव, रियासत अंसारी, संदीप जयासवाल, शेख तैयब, खीरो महतो, प्रदीप महतो, खगिया देवी, शेख तैयब समेत अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया़
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement