Advertisement
थाना मोड़ में धूमधाम से होती है चैती दुर्गापूजा
देवरी : देवरी प्रखंड के थाना मोड़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर में वर्ष 1998 से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. विशेषता यह है कि यहां वैष्णवी रीति से पूजा होती है. वर्ष 1998 में स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक कर चैती दुर्गापूजा आयोजित करने का निर्णय लिया था. इसके बाद पूजा कमेटी का गठन […]
देवरी : देवरी प्रखंड के थाना मोड़ स्थित चैती दुर्गा मंदिर में वर्ष 1998 से दुर्गापूजा का आयोजन किया जा रहा है. विशेषता यह है कि यहां वैष्णवी रीति से पूजा होती है. वर्ष 1998 में स्थानीय ग्रामीणों ने बैठक कर चैती दुर्गापूजा आयोजित करने का निर्णय लिया था.
इसके बाद पूजा कमेटी का गठन कर यहां पूजा की शुरुआत की थी. वर्ष 1999 में जनसहयोग से मंदिर का निर्माण कराया गया.
वर्तमान समय में नवरात्र के दिन से ही चंडी पाठ किया जा रहा है. निरसा के मूर्तिकार रामदास सेन मां की प्रतिमा बनाने में जुटे हैं. आयोजन समिति के अध्यक्ष फुलचंद हाजरा, सचिव प्रदीप हाजरा, कोषाध्यक्ष बैकुंठ चौधरी, पूजारी श्याम सुंदर चौधरी, श्याम सुंदर हाजरा, सोभन हाजरा, सुखदेव हाजरा, जयराज विश्वकर्मा, विजय राम, किशोर राम दास, भुदेव चौधरी, गणपत हाजरा, उमेश विश्वकर्मा, रामदेव हाजरा, कैलाश राम, ज्ञानी मेहतर, बाली मेहतर, छोटन चौधरी, केदार हाजरा आदि योगदान दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement