गिरिडीह/इसरी बाजार : बुधवार की शाम मौसम ने अपना मिजाज बदला. अचानक आसमान के काले-काले बादल छा गये और गड़गड़ाहट के बीच बूंदाबांदी शुरू हो गयी. अचानक हुई बारिश से बाजार अफरा तफरी का माहौल रहा. बारिश से बचने के लिये लोग इधर-उधर शरण लेने लगे.
हालांकि कुछ देर बाद बारिश खत्म हो गई.इधर, डुमरी में भी बुधवार को ओलावृष्टि हुई. इससे मौसम का मिजाज बदल गया. शाम को अचानक बारिश के साथ ओले पड़ने लगा. ओले पड़ने के कारण खपरैल मकानों को आंशिक क्षति भी हुई. बताया जा रहा है कि ओलावृष्टि से आम, सहजन, गेहूं व सब्जी पर असर पड़ेगा.
बगोदर. बगोदर में बुधवार की सुबह से मौसम का मिजाज बदला हुआ रहा़ सुबह से ही बगोदर समेत आस-पास के क्षेत्र में कुहासा छाया रहा़ इससे सडकों पर वाहनों के परिचालन में परेशानी हुयी. वहीं ठंड भी अन्य दिनों की अपेक्षा बढ़ गई थी़ दिन भर मौसम का यही हाल रहा. शाम होते होते बारिश भी शुरू हो गयी़ इस दौरान ओले भी गिरे. कुल मिला कर मौसम के बेरूखी से लोगों का जन-जीवन भी अस्त-व्यस्त हो गया है़