तिसरी थाना क्षेत्र के हथियागढ़ मोड़ के पास गुरुवार को तेज रफ्तार पिकअप वैन ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. इस घटना में बाइक सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. इनमें से एक की स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. बताया जाता है कि कोडरमा जिला के फुटलाही गांव के विजय हांसदा गावां के दो अन्य साथियों के साथ अपने घर लौट रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रही एक तेज रफ्तार पिकअप वैन ने घंघरीकुरा-डोरंडा रोड पर हथियागढ़ मोड़ के पास सामने से जोरदार धक्का मार दिया. धक्का लगने से बाइक सवार तीनों युवक बाइक के साथ सड़क पर ही गिर गये.
एक हाथ व पैर कटकर अलग हो गया
बाइक चालक का एक हाथ और पैर कट कर अलग हो गया है, वहीं एक पैर टूट गया. इधर, धक्का मारने के बाद चालक वैन लेकर फरार हो गया. घटना के काफी देर तक तीनों घायल युवक सड़क पर ही पड़ रहे. किसी भी राहगीरों ने घायल युवकों की मदद नहीं की. इसी दौरान रास्ते से गुजर रहे भंडारी के एक युवक ने रुककर घायलों का नाम-पता पूछा और इसकी सूचना तिसरी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही तिसरी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तीनों को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. सभी घायलों को प्राथमिक इलाज करने के बाद रेफर कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

