Giridih News : शहर में बाइक चोरी की घटना को अंजाम देने वाले गिरोह के एक सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने 15 बाइक बरामद किया है. उक्त बाद की जानकारी गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार ने पचंबा थाना में प्रेस वार्ता में दी. गिरफ्तार आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र सिहोडीह निवासी बहादुर वर्णवाल का 24 वर्षीय पुत्र अभिषेक कुमार बर्णवाल उर्फ गोलू है. वह वर्तमान में नगर थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर स्थित एक घर में अपनी पत्नी के साथ भाड़े पर रहता है. बता दें कि शहर में लगातार हो रही बाइक चोरी से पुलिस परेशान थी. दो-तीन दिन के अंतराल पर शहर में कहीं ना कहीं बाइक चोरी हो रही थी. पुलिस को भी इस संबंध में कोई सुराग नहीं मिल रहा था. पुलिस के लिए बाइक चोर को पकड़ना एक चुनौती थी. कुछ दिन पूर्व अपराधियों ने पचंबा थाना क्षेत्र के बोड़ो से एक बाइक चोरी की गयी थी. शिकायत मिलने पर पचंबा थाना प्रभारी राजीव कुमार उद्भेदन में जुटे हुए थे.
वाहन जांच के क्रम में पकड़ाया आरोपी : जांच के क्रम पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में अपराधी का धुंधला
चेहरा नजर आया. एसपी को सूचना मिली की चोर गिरोह का सदस्य सड़कों पर घूम रहा है. इसके बाद पचंबा पुलिस ने उसे पकड़ने के लिए बनखंजो पुल में वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में आरोपी एक बाइक लेकर आ रहा था. पुलिस को देख वह बाइक छोड़कर भागने लगा. पुलिस ने इसे खदेड़कर पकड़ लिया. सीसीटीवी फुटेज से उसका चेहरा मिलाया, तो सत्यता सामने आयी. कड़ाई से पूछताछ में उसने अपने सारे गुनाह कबूल लिए.शास्त्रीनगर से मिली पांच बाइक :
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि कुछ चोरी के बाइक को शास्त्रीनगर में भाड़े के घर की पार्किंग में रखा है. पुलिस वहां पहुंची, तो पांच बाइक मिली. घर में कोई नहीं मिला. कहा कि उसने और बाइक चोरी की है, लेकिन सिर्फ पांच ही बाइक ही घर की पार्किंग में रखा था.पुलिस ने बिहार में तीन दिन की छापेमारी :
अन्य बाइकों के बारे में पूछने पर उसने कहा कि वह अन्य बाइक जमुई बिहार के चंद्रमंडी थाना क्षेत्र के सिमरा निवासी लाला पासवान के पास है. कुछ बाइक बरामदा में छिपाकर रखा है. सूचना के आधार पर एसपी ने टीम गठित की. गिरिडीह के डीएसपी टू कौसर अली के नेतृत्व में गठित टीम ने आरोपी को 25 फरवरी को चंद्रमंडी ले गयी. उसकी निशानदेही पर लाला पासवान के घर में पांच बाइक मिली. बाकी बाइकों के बारे में उसने बताया की वह उसे घने जंगल में छिपाकर रखा है. इसके बाद पुलिस की टीम उसके बताये हुए जगह पर गयी और चार बाइक बरामद किया.छापेमारी दल में ये थे शामिल :
छापेमारी दल में डीएसपी टू कौसर अली के अलावा पचंबा अंचल के इंस्पेक्टर मंटू कुमार, मुफस्सिल, नगर, पंचबा, जमुआ, हीरोडीह, व देवरी थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो, शैलेश प्रसाद, राजीव कुमार, मणिकांत कुमार, धर्मेंद्र अग्रवाल व सोनू कुमार साहू, पचंबा थाना के एसआई सोनू कुमार वर्मा, एसआई प्रशांत कुमार व कमलेश कुमार सिंह और पचंबा थाना के जवान शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है