29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

11 लोगों की मौत जहरीली शराब से

गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने देवरी के गादीकला व सरिया के फकीरापहरी में हुई 15 लोगों की मौत के मामले पर एक विस्तृत जांच प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भेजा है. जांच प्रतिवेदन में प्राप्त विभिन्न रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है कि 11 लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन […]

गिरिडीह : डीसी राहुल कुमार सिन्हा ने देवरी के गादीकला व सरिया के फकीरापहरी में हुई 15 लोगों की मौत के मामले पर एक विस्तृत जांच प्रतिवेदन स्वास्थ्य विभाग के सचिव को भेजा है. जांच प्रतिवेदन में प्राप्त विभिन्न रिपोर्ट के आधार पर बताया गया है कि 11 लोगों की मौत जहरीली शराब के सेवन से हुई है, जबकि तीन लोगों की मौत स्वाभाविक रूप से और एक व्यक्ति की मौत कैंसर के कारण हुई है.

रिपोर्ट में बताया गया है कि 11 फरवरी से 16 फरवरी के बीच देवरी के गादीकला में छह और सरिया के फकीरापहरी में 9 यानी कुल 15 लोगों की मौत हुई थी. बताया गया है कि देवरी के गादीकला में सभी छह लोगों की मौत जहरीली व अत्यधिक शराब पीने की वजह से हुई है. जबकि सरिया के फकीरापहरी में कुल 9 लोगों में से पांच लोगों की मौत जहरीले व अत्यधिक शराब के सेवन से हुई है.

इसमें अरविंद सिंह (45), मुकेश रजक (20), अधेश्वर रजक (60), दुलेश्वर तुरी (45), सुकर तुरी (60), सुग्गी लाल मेहता (35), खेमचंद राय (42), डेगन यादव (50), गणेश राय (32), सागर सिंह (32) और पिंटू राय (27) की मौत शराब पीने से हुई है. जबकि छठी महतो (70), बासुदेव रजक (70) और छट्ठू महतो (80) की मौत को स्वाभाविक हुई.

वहीं उर्मिला देवी (40) के मामले में बताया गया है कि इनकी मृत्यु कैंसर के कारण हुई है. उर्मिला हाल ही में मुंबई से इलाज कराकर लौटी थी. रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि 15 लोगों में से चार मृतकों का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद बिसरा को जांच के लिए एफएसएल को भेजा गया है और जांच रिपोर्ट की प्रतीक्षा की जा रही है.

रिपोर्ट में कार्रवाई के संबंध में कहा गया है कि संबंधित अनुमंडल पुलिस पदाधिकारियों की अध्यक्षता में विशेष जांच दल भी गठित कर इलाके में लगातार छापेमारी की जा रही है तथा अनुमंडल एवं प्रखंड के पदाधिकारियों को भी सतत निगरानी रखने व सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन के साथ छापेमारी करने का निर्देश दे दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें