बगोदर : बगोदर-सरिया रोड स्थित श्री-श्री आदया सप्त सिद्धपीठ काली मंदिर में पंच दिवसीय माघी काली पूजा को लेकर लोगों की भीड़ उमड़ रही है. शुक्रवार को देर रात मंदिर में बकरे की बलि के साथ पूजा-अर्चना शुरू हुई जो शनिवार की अहले सुबह से देर शाम तक जारी रही. बता दें कि वर्ष 1976 से बगोदर-सरिया रोड में मां काली की प्रतिमा को स्थापित कर पूजा की जा रही है.
रविवार को शोभा यात्रा के साथ प्रतिमा विसर्जित की जायेगी. पूजनोत्सव को सफल बनाने में पूजा कमेटी के अध्यक्ष अनिल कुमार शाह उर्फ बाबा, उपाध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, भारत गुप्ता, सोनू कुमार, राम कुमार बिंद, मनोज चौरसिया, सोनू विश्वकर्मा, बबलू बिंद, बबलू गुप्ता, भोला सोनी, कुलदीप साव, प्रह्लाद नायक, दिलीप कुमार बिंद, अनिल कुमार गुप्ता, अनीश कुमार गुप्ता, नंदकिशोर सिंह, अशोक निराला, रवींद्र प्रसाद, प्रवीण जायसवाल समेत मंदिर के पुजारी गंगाधर पांडेय आदि जुटे हुए हैं.