14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस ने जब्त की लावारिस बाइक

गिरिडीह : दसवीं के छात्र रितेश कुमार चौधरी के शव मिलने के मामले में घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी संतोष मिश्र व पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि जांच के क्रम में पुलिस को एक बैग मिला. जिसमें कुछ कॉपी है. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि गिरिडीह कॉलेज रोड के समीप स्थित […]

गिरिडीह : दसवीं के छात्र रितेश कुमार चौधरी के शव मिलने के मामले में घटनास्थल पर पहुंचे डीएसपी संतोष मिश्र व पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि जांच के क्रम में पुलिस को एक बैग मिला. जिसमें कुछ कॉपी है. इसके बाद पुलिस को सूचना मिली कि गिरिडीह कॉलेज रोड के समीप स्थित सीमेंट फैक्ट्री के पास एक लावारिस बाइक देखी गयी है.

पुलिस ने जेएच 11 क्यू 6872 नंबर की पल्सर बाइक को जब्त किया. जिस स्थान पर रितेश का शव था उस स्थान पर खून के धब्बे भी मिले है. पुलिस को मौके से एक गांजा का पैकेट भी मिला है.

पिता ने हत्या का लगाया आरोप : इधर, रितेश के पिता विजय कुमार चौधरी ने पचंबा पुलिस को दिये फर्द बयान में कहा है कि उसके बेटे ही हत्या साजिश के तहत की गयी है. 14 जनवरी को 6.30 बजे वह कोचिंग के लिए निकला था. कोचिंग से निकलने के बाद उसने अपनी मां को फोन पर बताया कि 10-20 मिनट में रूम आ रहा हूं.
इसी बीच 7004543147 से फोन आया तथा बताया कि रितेश उसके पास है. जिसके बाद इसकी बातों पर यकीन नहीं होने के कारण रात-भर खोजबीन की, लेकिन वह कहीं नहीं मिला. इसी बीच बुधवार की सुबह करीब 8.30 बजे किसी अन्य नंबर से फोन आया और बताया किया गया कि रितेश की लाश बनखंजो के रेलवे ओवरब्रिज के समीप पड़ी है.
मामले की हो रही है जांच : पचंबा थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है. उन्होंने कहा कि रितेश की मौत संभवत: दुर्घटना से हुई होगी, क्योंकि रितेश अक्सर इसी रास्ते से आना-जाना करता था. यह रास्ता काफी उबड़-खाबड़ वाला है और जो बाइक बरामद की गयी है वह कुछ क्षतिग्रस्त भी है.
हालांकि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है. जांच के बाद ही कुछ स्पष्ट कहा जा सकता है. इधर पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ युवकों को हिरासत में भी लिया है. कोचिंग संचालक से भी पूछताछ की गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें