गिरिडीह : पिछले दो दिनों से हो रही बूंदाबांदी व शीतलहर से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. ठंड बढ़ जाने से हर आम व खास परेशान हैं. गुरुवार की सुबह घना कोहरा छाया रहा. वहीं करीब दो घंटे तक बूंदाबांदी होती रही. आसमान में बादल छाये रहे. हालांकि, इस बीच कुछ देर के लिए धूप के दर्शन हुए, पुन: शाम में हुई हल्की बारिश ने कनकनी और बढ़ा दी.
ठंड के कारण लोग घरों में दुबके रहे. हालांकि, रोजमर्रा के कामों में निकलने वाले लोग काफी तैयारी के साथ अपने-अपने कामों के लिए निकले. शीतलहरी व बूंदाबांदी से बाजारों में चहल-पहल कम रही. दुकानदार अपने-अपने प्रतिष्ठानों में बैठकर ग्राहकों का इंतजार करते दिखे. इधर, ठंड के मद्देनजर शहरी क्षेत्र से ग्रामीण इलाकों तक अलाव की व्यवस्था करने की मांग की जा रही है.
नगर निगम की ओर से शहरी क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने की बात कही गयी है. इस संबंध में मेयर सुनील पासवान ने बताया कि ठंड से लोगों को राहत देेने के लिए शहरी क्षेत्र के प्रमुख चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि प्रशासन द्वारा वार्ड पार्षदों को कंबल उपलब्ध कराया गया है. जिसे जरूरतमंद लोगों के बीच वितरित किया जा रहा है. बता दें कि गुरुवार को न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहा.
बारिश से खराब हो रही बिचाली : राजधनवार. रुक-रुककर बारिश धनवार क्षेत्र में ठंड बढ़ गयी है. वहीं किसानों के खलिहान का बुरा हाल है. धान की पेराई तो लगभग हो चुकी है, लेकिन पुआल व बिचाली खलिहान में भींग कर खराब हो रहे हैं. किसानों को पशुओं के चारा-पानी की चिंता सताने लगी है. बोरसी और अलाव गरीबों का सहारा बना हुआ है.
ईंट भट्ठे लगाने वाले भी इस मौसम से परेशान हैं. भट्ठा लगाने के लिए बनायी गयी कच्ची ईंट बारिश में गल रही है. हां इस बेमौसम की बारिश से रवि फसल को एक पटवन का लाभ भी मिला है, लेकिन फल-फूल रहे माघी अरहर व आलू की फसल को नुकसान भी हुआ है.
गांडेय : बुधवार की रात व गुरुवार की सुबह झमाझम बारिश के कारण लोग घरों के दुबके रहे. ठंड के कारण बाजार में सन्नाटा पसर गया है. हालांकि, गुरुवार की दोपहर हल्की धूप के बीच लोग घरों से निकले.
चपुआडीह : बेंगाबाद के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार की सुबह से शुरू हुई बुंदाबादी गुरुवार को देर शाम तक होती रही. बारिश के कारण जहां अचानक ठंड बढ़ गयी है वहीं लोगों को दैनिक कार्य में भी परेशानी हो रही है.