बगोदर/ गांडेय/चपुआडीह : बगोदर-विष्णुगढ़ पथ के बंबाईया मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक हजारीबाग के गोलगो भेलवारा निवासी गुलाबो महतो और राजू महतो है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बगोदर अस्पताल लाया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर […]
बगोदर/ गांडेय/चपुआडीह : बगोदर-विष्णुगढ़ पथ के बंबाईया मोड़ के पास हुए सड़क हादसे में दो लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गयी. मृतक हजारीबाग के गोलगो भेलवारा निवासी गुलाबो महतो और राजू महतो है. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को बगोदर अस्पताल लाया गया. जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. घटना बुधवार की देर शाम छह बजे की है. बताया जाता है कि एक बाइक पर सवार होकर हजारीबाग के गोलगो भेलवारा के रहने वाले तीन लोग हजारीबाग से बगोदर की ओर आ रहे थे.
इसी क्रम में बंबाईया मोड़ के समीप खड़ी एक खराब हाइवा से बाइक टकरा गयी. घटना में बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गयी, वहीं एक घायल हो गया.
वृद्ध की मौत, बाइक सवार घायल : गांडेय/चपुआडीह. गिरिडीह-गांडेय मुख्य मार्ग पर महेशमुंडा स्टेशन के पास हुई सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि बाइक चालक घायल हो गया. जानकारी के अनुसार हाड़ोडीह निवासी वासुदेव पंडित (65) मंगलवार को सिलेंडर लेकर गैस भरवाने महेशमुंडा गया था.
सड़क के किनारे अपनी साइकिल खड़ी कर सिलेंडर उतार ही रहा था कि पीछे से आ रहे बाइक चालक ने उसे ठोकर मार दी. बाइक के धक्के से वह गिर गया और उसके सिर पर गंभीर चोट लग गयी. जबकि बाइक चालक भी चोटिल हो गया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से वासुदेव पंडित को आनन-फानन में पास के ही निजी क्लिनिक में प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल लाया गया. हालांकि चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर कर दिया. जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद नये साल की खुशी मातम में बदल गयी.
बोलेरो पलटा, तीन लोग जख्मी : गिरिडीह. अरगाघाट पुल के पास बुधवार की शाम एक बोलेरो गाड़ी गड्ढे में जा गिरी. घटना में बोलेरो पर सवार तीन लोगों जख्मी हो गये. घटना के बाद वाहन का चालक फरार हो गया. बाद में लोगों ने वाहन व घायल लोगों को गड्ढे से निकाला. घटना के दौरान लोगों की भीड़ जुट गयी.
बाइक से गिरकर एक जख्मी बाइक से गिरकर एक युवक घायल हो गया. घायल युवक तुरुकटोपा निवासी मुकेश कुमार हेंब्रम है. मुकेश को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना गांडेय की है.