25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवरी में चतरो-सरौन मुख्य मार्ग पर चावल लदा पिकअप जब्त

देवरी : चतरो-सरौन मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो से चावल लदा एक बोलेरो को पिकअप वैन (जेएच 11एच-15 एस-8472) पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही वाहन के चालक विजय राय ग्राम सिमरिया (थाना चकाई- जिला जमुई, बिहार) को हिरासत में ले लिया गया. देवरी के सीओ सह बीडीओ सुधीर कुमार ने […]

देवरी : चतरो-सरौन मुख्य मार्ग पर देवरी थाना क्षेत्र के चतरो से चावल लदा एक बोलेरो को पिकअप वैन (जेएच 11एच-15 एस-8472) पुलिस ने जब्त किया है. साथ ही वाहन के चालक विजय राय ग्राम सिमरिया (थाना चकाई- जिला जमुई, बिहार) को हिरासत में ले लिया गया. देवरी के सीओ सह बीडीओ सुधीर कुमार ने यह कार्रवाई की है.

जब्त बोलेरो पिकअप वैन में 75 बोरी में 36 क्विंटल 23 किलो चावल लदा हुआ पाया गया. बीडीओ सुधीर कुमार ने बताया कि सोमवार की मध्य रात सूचना मिली थी कि चतरो की ओर से बोलेरो पिकअप वैन में पीडीएस का चावल लादकर चकाई (बिहार) ले जाया जायेगा. इसी सूचना पर सड़क में गुजरनेवाले पिकअप वैन की निगहबानी की जा रही थी.
इसी क्रम में रात 01. 40 बजे चतरो स्थित पेट्रोल पंप के समीप पहुंचने पर देखा कि एक पिकअप वैन जिसमें सरकारी चावल लदा हुआ है, स्टार्ट नहीं हो रहा है. इस दौरान पिकअप वैन के चालक से चावल का कागजात मांगे जाने पर चावल ढुलाई से संबंधित कागजात दिखाये गये.
वहीं पूछताछ करने पर चावल की उठाव स्थल व अनलोड करने के लिए ले जाने के लिए स्थल के संबंध में पूछताछ करने पर हर बार अलग-अलग जानकारी दी गयी. इसके बाद उक्त वाहन को जब्त कर थाना लाया गया.
चालक की ओर से दिये गये चालान में दर्ज व वाहन में बरामद चावल की मात्रा के मिलान में भिन्नता पायी गयी है. चालक द्वारा दिखाये गये कागजात में उक्त पिकअप वैन में 80 बोरी में 40 क्विंटल चावल होने का जिक्र है, जबकि वाहन में लदे चावल का मिलान करने पर पाया गया कि उक्त पिकअप वैन में प्लास्टिक की 75 बोरियों में चावल भरा हुआ है. वहीं चावल का वजन करवाने पर 36 क्विंटल 23 किलोग्राम चावल था. इससे प्रतीत होता है कि फर्जी कागजात तैयार कर बोरा पलट कर सरकारी उक्त वाहन में सरकारी चावल लादकर कालाबजारी के लिए बिहार ले जाया जा रहा था.
इधर, चावल जब्ती के मामले में देवरी थाना में वाहन के मालिक व ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी थी. हिरासत में लिये गये ड्राइवर व जब्त वाहन को देवरी पुलिस को सुपूर्द कर दिया. वहीं जब्त चावल को एजीएम को सूचना दे दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें