राशन उठा लेने की रसीद पकड़ायी
एमओ से शिकायत करेंगे ग्रामीण
राजधनवार : पड़रिया पंचायत के दुघरवा पचरुखी में राशन कार्ड लाभुकों ने बिना राशन वितरण किये अंगूठा लगवाने का आरोप डीलर पर लगाया है. लाभुकों के अनुसार शिव शक्ति स्वयं सहायता समूह के प्रतिनिधियों ने बुधवार को घर-घर पहुंचकर लाभुकों से अंगूठा लगवाया और बिना अनाज दिये रसीद पकड़ा दी. लाभुकों ने बताया कि पूर्व में मां देवी स्वयं सहायता समूह से उन्हें अनाज मिलता था. लेकिन उक्त स्वयं सहायता समूह को अक्तूबर में विभाग ने निलंबित कर दिया था, जिसके कारण उन्हें तीन माह से राशन नहीं मिल रहा था.
आज दूसरे पीडीएस डीलर का प्रतिनिधि गांव पहुंचा और लाभुकों को मशीन में अंगूठा लगवाकर रसीद दे दी और राशन बाद में देने की बात कही. भगवतिया देवी, सुकांति देवी, मालती देवी, अर्जुन राम, ज्योति कुमारी, अनीता देवी, उमा देवी, मंजू देवी, दिलीप राम, पत्नी देवी, मीना देवी आदि लाभुकों से अंगूठा लगवाकर उन्हें मात्र रसीद दी गयी है. लाभुकों ने इस संबंध में एमओ से शिकायत करने की बात कही है. वहीं एमओ का मोबाइल बंद रहने के कारण उनसे संपर्क नहीं हो सका.