13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

वाहनों की रफ्तार थमी, दिन में भी जलानी पड़ी हेड लाइट

गिरिडीह/गांडेय : पिछले एक सप्ताह से चल रही शीतलहरी व कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड के बीच सर्द हवा व कोहरे से सभी परेशान रहे. कोहरे के कारण सुबह सात बजे तक वाहनों की रफ्तार थम सी गयी और चालक हेड लाइट […]

गिरिडीह/गांडेय : पिछले एक सप्ताह से चल रही शीतलहरी व कड़ाके की ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. रविवार को न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहा. ठंड के बीच सर्द हवा व कोहरे से सभी परेशान रहे. कोहरे के कारण सुबह सात बजे तक वाहनों की रफ्तार थम सी गयी और चालक हेड लाइट जलाकर वाहनों का परिचालन करते दिखे.

हेड लाइट जलाकर चलाना पड़ा वाहन : शाम ढलते ही बाजार में सन्नाटा पसर जा रहा है, जबकि सुबह सात-आठ बजे से पहले लोग घरों से निकलने से बच रहे हैं. हालांकि जरूरत के सामान की खरीदारी के लिए निकलने वाले लोग गर्म वस्त्र से पूरे शरीर को ढंक कर बाहर निकल रहे हैं. इधर, रविवार को जिले का न्यूनतम तापमान 11 डिग्री व अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहा. सुबह पूरे इलाके रक कोहरे की चादर तनी रही. कोहरे के कारण सवारी वाहन समेत अन्य दो पहिया, चार पहिया वाहनों का परिचालन हेड लाइट ऑन कर होता रहा.
किसानों को हो रही परेशानी : कड़ाके की ठंड व कोहरे के कारण सर्वाधिक परेशानी किसानों को हो रही है. ओस के कारण खलिहान में रखे धान को झाड़ना-सुखाना मुश्किल हो रहा. खेतों में लगे आलू, गेहूं, प्याज, चना समेत अन्य सब्जियों के पटवन व निकाई-बुनाई में भी परेशानी हो रही. व्यावसायिक किसान शीतलहरी के बीच अपने खेतों से सब्जियों को मंडी तक भेजने में असमर्थ हैं. सुबह पांच-छह बजे सब्जी लेकर मंडी पहुंचने वाले किसान आठ बजे तक मंडी पहुंच रहे हैं.
चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था की मांग तेज
हजारीबाग रोड/देवरी. ठंड से निजात दिलाने को लेकर सरिया पश्चिमी की मुखिया शोभा देवी ने कई स्थानों पर अलाव की व्यवस्था करायी है. ठंड को देखते हुए विवेकानंद मोड़, बाघा चौक तथा रेलवे स्टेशन हजारीबाग रोड परिसर में अलाव की व्यवस्था की गयी है. मुखिया ने कहा कि व्यवस्था ठंड रहने तक अनवरत जारी रहेगा. सरकार की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं होने से क्षेत्र में परेशानी है.
लगातार जारी कड़ाके की ठंड व शीतलहर को देखते हुए देवरी के चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था कराने की मांग तेज हो गयी है. पूर्व मुखिया व कमल क्लब के प्रखंड अध्यक्ष रामनारायण दास, पप्पू वर्णवाल, सुनील साव आदि ने प्रखंड के देवरी, चतरो, मंडरो घोरंजी, कोदंबरी बाजार सहित वाहन स्टैंड एवं प्रखंड के विभिन्न चौक-चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करवाने की मांग की है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें