24 दिसंबर को आहूत बैठक में लिया जायेगा निर्णय
Advertisement
विभागीय परीक्षा काे ले फॉर्म भरेंगे जिले के 135 वनरक्षी
24 दिसंबर को आहूत बैठक में लिया जायेगा निर्णय गिरिडीह : जिले के 135 वनरक्षियों की सेवा संपुष्टि व वेतन वृद्धि का मामला विभाग के स्तर से अधर में है. ऐसे में विभाग ने सभी वनरक्षियों को विभागीय परीक्षा काे लेकर फाॅर्म भरने का निर्देश दिया है. इसके लिए वन संरक्षक की अगुआई में परीक्षा […]
गिरिडीह : जिले के 135 वनरक्षियों की सेवा संपुष्टि व वेतन वृद्धि का मामला विभाग के स्तर से अधर में है. ऐसे में विभाग ने सभी वनरक्षियों को विभागीय परीक्षा काे लेकर फाॅर्म भरने का निर्देश दिया है. इसके लिए वन संरक्षक की अगुआई में परीक्षा ली जायेगी. हालांकि पूरे राज्य में वनरक्षियों की कुल संख्या 1800 है.
यह निर्णय 19 दिसंबर को रांची में हुए झारखंड राज्य अवर वन सेवा संघ की बैठक में लिया गया था. यह जानकारी अवर वन सेवा संघ के जिलाध्यक्ष विष्णु किस्कु व जिला मंत्री संजय कुमार महतो ने गुरुवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दी. उन्होंने बताया कि राज्य के 1800 समेत जिले के 135 वनरक्षियों की सेवा संपुष्टि अब तक नहीं हुई है. इस कारण उनका वेतन वृद्धि बाधित है. विभाग ने 23 दिसंबर तक विभागीय परीक्षा काे लेकर फाॅर्म भरने का निर्देश दिया है.
उन्होंने कहा कि संबंधित वन क्षेत्र कार्यालय में वनरक्षी फाॅर्म भरेंगे और वन क्षेत्र पदाधिकारी उक्त फाॅर्म को अपने उच्चाधिकारी के पास अग्रसारित करेंगे. उन्होंने कहा कि वनरक्षी विभाग द्वारा आहूत परीक्षा में भाग लेंगे या परीक्षा का बहिष्कार करेंगे. इसका निर्णय 24 दिसंबर को रांची में आहूत बैठक में लिया जायेगा. जिला मंत्री श्री महतो ने सभी वनरक्षियों से कहा है कि वे अपने-अपने वन क्षेत्र पदाधिकारी के कार्यालय में जाकर विभागीय परीक्षा को लेकर फाॅर्म भरें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement