बेंगाबाद : तालाब में स्नान के दौरान झलकडीहा निवासी बीसीसीएल कर्मी मदन मुर्मू (50) की मौत गुरुवार को पश्चिम बंगाल में हो गयी. शुक्रवार की देर शाम को उसका पार्थिव शरीर गांव लाया गया. शव के पहुंचते ही गांव में मातम पसर गया. बताया जाता है कि बीसीसीएल कर्मी मदन मुर्मू पश्चिम बंगाल के वर्द्धमान स्थित नोट जामबाद कोलियरी में कार्यरत थे.
गुरुवार की सुबह वह तालाब में स्नान करने गये थे और नहाते वक्त उसकी स्थिति बिगड़ गयी. आनन-फानन में उसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर झलकडीहा से उसके परिजन वर्द्धवान पहुंचे और शुक्रवार की देर शाम को शव लेकर गांव आये.