22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छठ को ले चिकित्सा दल तैनात

शहर के चार छठ घाटों महादेव तालाब, पदम चौक, अरगाघाट और शास्त्रीनगर में चिकित्सा दल प्रतिनियुक्त गिरिडीह : लोक महापर्व छठ को शांतिपूर्ण व बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 और 3 नवंबर को छठ घाटों पर चिकित्सा दल का गठन कर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सिविल […]

शहर के चार छठ घाटों महादेव तालाब, पदम चौक, अरगाघाट और शास्त्रीनगर में चिकित्सा दल प्रतिनियुक्त

गिरिडीह : लोक महापर्व छठ को शांतिपूर्ण व बेहतर तरीके से संपन्न कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से 2 और 3 नवंबर को छठ घाटों पर चिकित्सा दल का गठन कर प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. सिविल सर्जन डॉ. अवधेश कुमार सिन्हा की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि दो नवंबर को छठ का प्रथम अर्घ्य और तीन नवंबर को दूसरा अर्घ्य दिया जायेगा. इस अवसर प्रतिनियुक्त चिकित्सा दल सभी जीवनोपयोगी उपकरण, दवाओं, ऑक्सीजनयुक्त सिलेंडर तथा एंबुलेंस के साथ निर्धारित स्थान पर उपस्थित रहकर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराएंगे.

इसके लिए उन्होंने पहले दिन अपराह्न तीन बजे से अर्घ्य की समाप्ति तक और दूसरे दिन सुबह तीन बजे से अर्घ्य की समाप्ति तक शहर के चार अलग-अलग छठ घाटों के लिए निर्धारित स्थल पर चार अलग-अलग टीम को प्रतिनियुक्त किया गया है. पहली टीम को मिटकी तालाब, महादेव तालाब हुट्टी बाजार में प्रतिनियुक्त किया गया है. यहां मनोचिकित्सक डॉ. फजल अहमद, स्वास्थ्य कार्यकर्ता मो रमजान मियां, प्रशिक्षु परिधापक कृष्णा बेसरा और एंबुलेंस चालक संतोष कुमार शैलेंद्र को प्रतिनियुक्त किया गया है.

टीम नंबर टू में नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. दीपक कुमार, प्रशिक्षु परिधापक विशु रवानी, परिधापक मिथिलेश कुमार और चालक मोहन यादव को पदम चौक पर प्रतिनियुक्त किया गया है. टीम नंबर थ्री में शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. संदीप कुमार, नेत्र सहायक अमोल कुमार भगत, प्रशिक्षु परिधापक भोला कवेट और चालक प्रदीप कुमार हरिजन को अरगाघाट में प्रतिनियुक्त किया गया है. जबकि चौथे टीम में चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. सत्यवती हेंब्रम, परिधापक ओमप्रकाश हेंब्रम, परिधापक प्रशिक्षण अजय कुमार सिंह और चालक त्रिवेणी कुमार पंडित को शास्त्रीनगर में प्रतिनियुक्त किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें