17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिंदूर की होली के साथ हुई मां दुर्गे की विदाई

गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह में अश्रुपूरित नयनों से मां दुर्गे को विदाई दी गयी. इस दौरान मां दुर्गे के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. प्रतिमा विसर्जन के साथ ही बनियाडीह सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति आयोजित दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हो गयी. बुधवार को विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने मां दुर्गे को […]

गिरिडीह : सीसीएल गिरिडीह कोलियरी अंतर्गत बनियाडीह में अश्रुपूरित नयनों से मां दुर्गे को विदाई दी गयी. इस दौरान मां दुर्गे के जयकारे से पूरा वातावरण गूंज उठा. प्रतिमा विसर्जन के साथ ही बनियाडीह सेंट्रल दुर्गा पूजा समिति आयोजित दुर्गापूजा धूमधाम से संपन्न हो गयी. बुधवार को विसर्जन से पूर्व महिलाओं ने मां दुर्गे को सिंदूर लगायी तथा आपस में सिंदूर की होली खेली.

डुमरी : डुमरी के विभिन्न क्षेत्रों में मंगलवार की देर शाम प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गापूजा संपन्न हो गयी. मंगलवार को प्रखंड में विजयदशमी की धूम रही. प्रखंड के 18 दुर्गा मंदिरों में पूजा-अर्चना के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी. कुछ स्थानों को छोड़कर डुमरी, जामताड़ा समेत सभी दुर्गा मंडपों में स्थापित प्रतिमाओं का मंगलवार की देर शाम विसर्जन हो गया. मंगलवार को दोपहर के बाद मां का आंचल भरने की रस्म में महिलाओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाया. इसरी बाजार हटिया दुर्गा मंदिर परिसर में वॉलीबॉल टीम इसरी बाजार ने और जामताड़ा दुर्गा मंदिर परिसर में महानवमी भंडारा समिति जामताड़ा ने भंडारे का आयोजन किया. निमियाघाट दुर्गा मंदिर परिसर में भक्ति जागरण आयोजित किया गया. दुर्गापूजा समिति पारसनाथ इसरी बाजार ने बच्चियों की डांस प्रतियोगिता आयोजित की.
राजधनवार : धनवार के पूजा पंडालों में नवरात्र का त्योहार श्रद्धा, भक्ति और उमंग-उत्साह के साथ संपन्न हो गया. विजयदशमी को धनवार, डोरंडा, घोड़थंबा, करगाली, राजोडीह, मंसाडीह व चट्टी में मेला भी लगा. कुछ जगहों पर बुधवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गापूजा सम्पन्न हो गयी. इधर धनवार, डोरंडा व घोड़थंबा में मेला जारी है तथा नृत्य नाटिका, भक्ति जागरण आदि कार्यक्रमों के आयोजन चल रहे हैं.
गावां : प्रखंड स्थित पिहरा, नगवां व डेवटन में मां दुर्गे को विदाई दी गयी. मंगलवार को इन स्थलों में भव्य मेला आयोजित किया गया था. बुधवार को गाजे बाजे से साथ प्रतिमाएं विसर्जित की गयीं. गावां व माल्डा में प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया जायेगा. कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजकुमार सिंह, आनंदी यादव, त्रिलोक नारायण सिंह, सुधीर सिंह, जय कुमार, प्रमोद कुमार, महेंद्र प्रसाद यादव, नागेश्वर साव, मनोज कुमार गुप्ता, किशनदेव सिंह, महेंद्र शर्मा, केशव प्रसाद यादव आदि का योगदान सराहनीय रहा.
बिरनी : प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंडपों में प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गापूजा संपन्न हो गयी. पड़रिया में जहां दो गोला का कार्यक्रम आयोजित हुआ, वहीं नावाडीह बंगराकला में भक्ति जागरण का आयोजन हुआ. बिरनी बीडीओ संदीप मधेसिया मंगलवार शाम को पलौंजिया में मां दुर्गा की पूजा-अर्चना की.
मधुबन : पीरटांड़ प्रखंड के विभिन्न दुर्गा मंदिरों में प्रतिमा विसर्जन के साथ दुर्गापूजा का समापन हो गया. मौके पर कई स्थानों पर भक्ति जागरण का आयोजन किया गया तथा जगह-जगह भंडारा भी आयोजित हुआ.
तिसरी : छिटपुट घटनाओं को छोड़ शांतिपूर्ण ढंग से दुर्गापूजा का समापन हो गया. तिसरी, चंदौर, भंडारी, गुमगी में स्थापित प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया. तिसरी में विजयादशमी के अवसर पर ऑर्केस्ट्रा का भी आयोजन किया गया. उक्त सांस्कृतिक कार्यक्रम में दो गुटों के बीच मारपीट हो गयी. वारदात में पूजा कमेटी के कोषाध्यक्ष विनोद कुमार घायल हो गये. तिसरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक इलाज के बाद उन्हें गिरिडीह रेफर कर दिया गया. दो बजे रात को कार्यक्रम बंद कर दिया गया. इधर, तिसरी की कुछ दुकानों में छापेमारी कर कई लीटर शराब जब्त की गयी. सलगाडीह में आदिवासी समाज ने यात्रा आयोजित की गयी.
खोरीमहुआ : डोरंडा बाजार में भी दुर्गा पूजा की धूम रही. सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति, राधा-कृष्ण ठाकुरबाड़ी डोरंडा की प्रतिमा का विसर्जन बुधवार को किया गया. वहीं गावां मोड़, डोरंडा में शिव दुर्गा न्यास समिति की प्रतिमा का विसर्जन शुक्रवार को किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें