गिरिडीह : धनबाद की सीमा से सटे गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के जंगल में संचालित अवैध कोयला डिपो के संचालन मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर के आवेदन पर दर्ज की गयी है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि सूचना मिली थी कि धनबाद के सर्रा के समीप हजारीबाद में बराकर नदी के किनारे सीसीएल से चोरी किये गये कोयला को डंप कर रखा गया है. इसी सूचना पर छापेमारी की गयी और कोयला बरामद किया गया था. बता दें कि दो दिनों पूर्व मिली सूचना पर एसपी सुरेन्द्र कुमार झा ने छापेमारी की थी. छापेमारी के बाद एसपी ने थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया था.