12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चा चोर की बातें भ्रामक, इससे बचें

गिरिडीह : गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ के उग्र होने और संदेह पर मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है और अफवाह से बचने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेनेवालाें से […]

गिरिडीह : गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ के उग्र होने और संदेह पर मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है और अफवाह से बचने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेनेवालाें से सख्ती से निबटा जाएगा. किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस-प्रशासन को देने की बात कही है.

राजधनवार : लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से धनवार के चंदनियां में धनवार पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चा चोर की अफवाह में आये दिन निर्दोषों को पीटा जा रहा है. लोगों को अफवाह से बचने की जरूरत है. गौ तस्करी या सड़क दुर्घटना होने पर भी भीड़ उग्र हो जाती है और भीड़ में शामिल कुछ असामजिक व शातिर लोग आग में घी डालने का काम करते हैं. कहा कि कहीं भी ऐसी कोई घटना की जानकारी हो तो पुलिस को खबर करें और कानून को अपने हाथ में न लें.

उन्होंने लोगों से एक अच्छे नागरिक की भूमिका निभाने तथा विधि-व्यवस्था बनाये रखने में प्रशासन को मदद करने की अपील की. कहा कि कानून को हाथ में लेने वालों को बख्शा नहीं जायेगा. बैठक में मुखिया सबदर अली, विजय अग्रवाल, रोबिन कुमार, एएस आई अजय सिंह आदि मौजूद थे.
संदिग्ध दिखे तो पुलिस को दें सूचना : एसडीपीओ
हीरोडीह : सोशल मीडिया पर पिछले कई दिनों से बच्चा चोर गिरोह की सक्रियता की अफवाह से अभिभावक परेशान हैं. कतिपय वाट्सएप ग्रुप में पुराना वीडियो पोस्ट किया जा रहा है. बताया जाता है कि जो भी पोस्ट हो रहा है वह फर्जी है. हालांकि इससे अफवाहों को बल मिल रहा है.
इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजीव कुमार ने कहा कि बच्चा चोर की बातें भ्रामक है. इस तरह का कोई गिरोह सक्रिय नहीं है. कहीं कोई संदिग्ध दिखता है तो लोग डायल 100 में या स्थानीय पुलिस को खबर करें. अगर कोई सोशल मीडिया पर गलत या भ्रामक सूचना पोस्ट करेगा तो पुलिस कार्रवाई करेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें