गिरिडीह : गिरिडीह के ग्रामीण इलाकों में बच्चा चोरी की अफवाह पर भीड़ के उग्र होने और संदेह पर मारपीट के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. इसे लेकर पुलिस लोगों को जागरूक कर रही है और अफवाह से बचने की सलाह दी है. पुलिस का कहना है कि कानून को हाथ में लेनेवालाें से सख्ती से निबटा जाएगा. किसी तरह की संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस-प्रशासन को देने की बात कही है.
राजधनवार : लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से धनवार के चंदनियां में धनवार पुलिस ने ग्रामीणों के साथ बैठक की. इस दौरान थाना प्रभारी रूपेश कुमार सिंह ने कहा कि बच्चा चोर की अफवाह में आये दिन निर्दोषों को पीटा जा रहा है. लोगों को अफवाह से बचने की जरूरत है. गौ तस्करी या सड़क दुर्घटना होने पर भी भीड़ उग्र हो जाती है और भीड़ में शामिल कुछ असामजिक व शातिर लोग आग में घी डालने का काम करते हैं. कहा कि कहीं भी ऐसी कोई घटना की जानकारी हो तो पुलिस को खबर करें और कानून को अपने हाथ में न लें.