14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के नाम पर संगठित गिरोह कर रहा सड़क पर वाहनों से वसूली

बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना इलाके में इन दिनों बदमाशों का मनोबल बढ़ने लगा है. संगठित गिरोह पुलिस के नाम पर तो कभी वाहन जांच के नाम पर वाहन चालकों से वसूली कर रहा है. अगस्त माह में प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण सड़कों पर ऐसे मामले सामने आये हैं. बदमाश रूट व तरीका बदलकर घटना को […]

बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना इलाके में इन दिनों बदमाशों का मनोबल बढ़ने लगा है. संगठित गिरोह पुलिस के नाम पर तो कभी वाहन जांच के नाम पर वाहन चालकों से वसूली कर रहा है. अगस्त माह में प्रखंड की तीन महत्वपूर्ण सड़कों पर ऐसे मामले सामने आये हैं. बदमाश रूट व तरीका बदलकर घटना को अंजाम दे रहे हैं. इसका खुलासा होने के बाद पुलिस ने भी अपनी सक्रियता बढ़ा दी है. रात में क्षेत्र में गश्त करनेवाले पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिया गया है.

लगातार घटी घटना : बेंगाबाद का महत्वपूर्ण पथ गिरिडीह -मधुपुर, बेंगाबाद-चतरो मार्ग में अगस्त माह में तीन बार वाहन चालकों के साथ वसूली की घटना घटी है. पहली घटना करमजोरा-गेनरो मुख्य मार्ग में हुई. सात अगस्त की रात बालू लेकर जा रहे ट्रकों से पुलिस के नाम पर वसूली कर बदमाश फरार हो गये. इसकी जानकारी मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने गेनरो नदी घाट से दो जेसीबी व एक ट्रक को कब्जे में लिया था. दूसरी घटना 26 अगस्त की रात की है.
यहां स्कॉर्पियो पर सवार आधा दर्जन बदमाशों ने बेंगाबाद-मधुपुर मुख्य मार्ग फिटकोरिया के पास गैस सिलिंडर लदे एक ट्रक को ओवरटेक कर रोक लिया. कागजात जांच के लिए चालक मनोज यादव को नीचे उतारा. इसके बाद उसकी पिटाई कर हथियार का भय दिखाकर टूल बॉक्स में रखे 20 हजार रुपये लेकर अपराधी भाग निकले. हालांकि, पुलिस इसे मनगढंत कहानी बता रही है.
पुलिस को मैनेज करने के नाम पर चल रहा खेल
गत 29 अगस्त की रात को बेंगाबाद-चतरो मुख्य मार्ग पारडीह के पास स्कॉर्पियो पर सवार बदमाशों ने मवेशी लदे तीन ट्रक को कब्जे में कर लिया. पुलिस को मैनेज कर थाना पार कराने के नाम पर 70 हजार की राशि की वसूली कर बदमाश फरार हो गये.
इस बीच मवेशियों की तस्करी व अवैध तरीके से ढुलाई की सूचना मिलने पर बेंगाबाद पुलिस ने तीनों ट्रकों व तीन कारोबारियों को पकड़ लिया. जब वाहनों को थाना लाया गया तो पता चला कि कुछ युवकों ने पुलिस को मैनेज करने से लेकर सड़क से पास करवाने के लिये कुछ लोगों ने उनसे 70 हजार की वसूली की थी.
अवैध कारोबार से जुड़े लोग दे रहे रकम : एसडीपीओ
एसडीपीओ जीतवाहन उरांव ने कहा कि वाहनों से वसूली करने व पासिंग कराने के नाम पर वसूली करने वाले गिरोह के सक्रिय रहने की जानकारी मिली है. कहा कि अवैध कारोबार से जुड़े लोग ही ऐसे गिरोह को रकम दे रहे हैं. ऐसे में जब अवैध कारोबार पर पुलिस का डंडा चलता है तो छिनतई की कहानी बनायी जाती है.
वैसे कौन लोग वसूली कर रहे हैं या अवैध रूप से मवेशियों के वाहन के साथ अन्य आर्थिक अपराध के वाहनों को पास करवा रहे हैं, इसकी भी जानकारी इकट्ठा की जा रही है. जो लोग भी इस तरह के अपराध को शह दे रहे हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें