बिरनी : बिरनी प्रखंड के अलग-अलग क्षेत्रों में कनीय अभियंता सतीश कुमार ने छापामारी अभियान चलाया. इस दौरान 11 लोगों को अवैध तरीके से बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. कनीय अभियंता ने सभी के कनेक्शन काटते हुए बिरनी थाना में प्राथमिकीं दर्ज करायी है.
बताया कि छापामारी के दौरान दलांगी निवासी तस्लीम अंसारी, मुबारक अंसारी, टाटो निवासी संतोष विश्वकर्मा, लक्ष्मण महतो, बिनोद प्रसाद वर्मा, बलदेव महतो, लेबरा निवासी एनुल अंसारी, मो मजलूम अंसारी, मुख्तार अंसारी, सिमराढाब निवासी नकुल राम, मुंशी राम के घरों में चोरी कर बिजली जलाते हुए पकड़ा गया. छापामारी दल में सुनील कुजूर, दीपक कुमार विश्वकर्मा, संतोष वर्मा शामिल थे.