देवरी थाना क्षेत्र के चतरो की घटना
देवरी : देवरी थाना क्षेत्र के चतरो में एक घर के सामने से बोलेरो की चोरी हो गयी. घटना शुक्रवार की रात 10 बजे से शनिवार की सुबह पांच बजे के बीच की है. वाहन अमित कुमार सिंह नामक व्यक्ति की है. घटना का पता घरवालों को शनिवार की सुबह पांच बजे चला.
इसकी सूचना देवरी पुलिस को दी गयी, जिसके बाद एएसआइ भरतजी दुबे पहुंचे और वाहन के मालिक अमित से मामले की जानकारी ली. अमित ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार को कांवरिया यात्रियों को लेकर सुल्तानगंज गये थे. वहां से लौटने के बाद जेएच 04एफ- 5070 नंबर की बोलेरो को धोकर रात दस बजे घर के सामने खड़ा कर वह सो गये. सुबह पांच बजे उठने के बाद देखा कि बोलेरो गायब है.