गिरिडीह : गिरिडीह के 211 अधिवक्ताओं को नन प्रैक्टिशनर घोषित किया गया है, जबकि दो अधिवक्ताओं का सर्टिफिकेट जाली पाया गया है. यह जानकारी झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमेश्वर मंडल ने प्रेस बयान जारी कर दिया.
Advertisement
जिला के 211 अधिवक्ता नन प्रैक्टिशनर घोषित
गिरिडीह : गिरिडीह के 211 अधिवक्ताओं को नन प्रैक्टिशनर घोषित किया गया है, जबकि दो अधिवक्ताओं का सर्टिफिकेट जाली पाया गया है. यह जानकारी झारखंड राज्य विधिज्ञ परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रमेश्वर मंडल ने प्रेस बयान जारी कर दिया. बताया कि उच्चतम न्यायालय, देश के सभी उच्च न्यायालय, जिला अधिवक्ता संघ व अनुमंडल अधिवक्ता संघ […]
बताया कि उच्चतम न्यायालय, देश के सभी उच्च न्यायालय, जिला अधिवक्ता संघ व अनुमंडल अधिवक्ता संघ ने सभी अधिवक्ताओं के सर्टिफिकेट जांच के लिये वेरीफिकेशन फाॅर्म भरने की समय निर्धारित किया था. झारखंड के 16 हजार 797 अधिवक्ताओं ने फाॅर्म भरा था, जबकि लगभग आठ हजार अधिवक्ताओं ने फाॅर्म जमा नहीं किया, जिन्हें नन प्रैक्टिशनर घोषित किया गया है. नन प्रैक्टिशनरों में गिरिडीह के भी 211 अधिवक्ता शामिल हैं.
बताया सर्टिफिकेट की जांच के क्रम में दो अधिवक्ताओं का सर्टिफिकेट जाली पाया गया है. प्रेस बयान में अधिवक्ता परमेश्वर ने बताया है कि गिरिडीह व्यवहार न्यायालय के अधिवक्ता स्व रामलखन प्रसाद व स्व पार्थो मुखर्जी को नॉमिनी को क्रमश: 5.30 लाख व पांच लाख का चेक अधिवक्ता कल्याण कोष से दिया गया, जबकि 11 अधिवक्ताओं को चिकित्सा लाभ दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement