बेंगाबाद : बेंगाबाद थाना में मामला दर्ज होने के बाद पिछले दो साल से फरार चल रहे दो वांरटियों को शनिवार की सुबह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. एएसआइ विनोद कुमार सिंह ने बताया कि दशमोरिया गांव निवासी एतवारी पंडित ने वर्ष 2017 में मारपीट व छिनतई का आरोप लगाते हुए थाना में मामला दर्ज कराया था.
इसमें गांव के ही खोसन यादव और राजू यादव को आरोपी बनाया गया था. प्राथमिकी दर्ज होने के बाद से दोनों फरार चल रहे थे. इधर, सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह उसके घर पर छापामारी की गयी. मौके पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. चिकित्सकीय जांच के बाद दोनों को गिरिडीह जेल भेज दिया गया.
मारपीट में दो गिरफ्तार
गिरिडीह. मुफस्सिल थाना इलाके चतरो में स्थित बालमुकुंद स्पंज एंड आयरन प्रा. लिमिटेड के कर्मियों के साथ मारपीट के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में चतरो के विक्रम राय व ध्रुम राय है. यह जानकारी मुफस्सिल पुलिस ने दी. बता दें कि मंगलवार की रात को फैक्ट्री कर्मी जीतेन कुमार व मधुसूदन कोल के साथ मारपीट की घटना घटी थी.
इस घटना को लेकर बुधवार को फैक्ट्री के सुरक्षा प्रबंधक बिहार के मुंगेर निवासी मोनू कुमार सिंह के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. प्राथमिकी के बाद पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. जबकि, शनिवार को दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया.
