गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने मवेशी लदे दो पिकअप वाहन को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहन पर 10 मवेशी लदे थे. गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना इलाके के जोकटियाबाद मो हलीम व झरियागादी निवासी मो नाजीर शामिल हैं. इसे लेकर अनि धीरेंद्र कुमार के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
Advertisement
10 मवेशी लदे दो पिकअप जब्त, दो गिरफ्तार
गिरिडीह : नगर थाना पुलिस ने मवेशी लदे दो पिकअप वाहन को जब्त कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है. वाहन पर 10 मवेशी लदे थे. गिरफ्तार लोगों में मुफस्सिल थाना इलाके के जोकटियाबाद मो हलीम व झरियागादी निवासी मो नाजीर शामिल हैं. इसे लेकर अनि धीरेंद्र कुमार के आवेदन पर नगर थाना में प्राथमिकी […]
गुरुवार की रात को डीएसपी मुख्यालय को सूचना मिली कि तस्करी के लिये मवेशियों को एक वाहन पर लादकर नगर थाना इलाके में लाया गया है. इसे लेकर थाना प्रभारी आदिकांत महतो के निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी ने अनि धीरेन्द्र कुमार को दलबल के साथ भेजा.
नगर पुलिस ने पदम चौक के पास वाहनों की चेकिंग शुरू की तो इस दौरान एक वाहन को पकड़ लिया गया. उक्त वाहन पर चार मवेशी लदे मिले, जबकि दूसरा वाहन आगे भागकर कसाई मुहल्ला में जा घुसा.
पुलिस उसके पीछे गयी तो चालक व खलासी वाहन को छोड़कर भाग निकला. उक्त वाहन को चेक किया गया तो उसपर 6 मवेशी लदे मिले. प्राथमिकी में कहा गया है कि जब पकड़े गये दोनों लोगों से पूछताछ की गयी तो यह बताया कि मवेशियों को महेशमुंडा में लोड किया गया था, जिसे कसाई मुहल्ला के मिठु मियां के यहां ले जाना था.
वहीं दूसरी गाड़ी के संदर्भ में जानकारी ली गयी तो पता चला कि वाहन बरवाडीह के किसी शेरू के नाम पर है. इस आवेदन पर थाना प्रभारी आदिकांत ने कसाई मुहल्ला के मिठू मियां, बरवाडीह के शेरू मियां, गिरफ्तार खलासी व चालक तथा फरार अज्ञात खलासी व चालक को नामजद किया है. थाना प्रभारी ने सभी को गिरफ्तार करने का निर्देश अनुसंधानकर्ता को दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement